धनबाद: नगर आयुक्त रमेश घोलप के बाद अब उप नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव को धमकी भरा पत्र मिला है. पत्र कहां से आया है और किसने लिखा है, यह स्पष्ट नहीं है. उप नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव ने कार्मिक विभाग में इसकी जानकारी दी है. उप नगर आयुक्त ने धमकी भरा पत्र मिलने की पुष्टि की है.
नगर आयुक्त को भी मिली थी धमकी : कुछ दिन पूर्व नगर आयुक्त रमेश घोलप को भी धमकी भरा पत्र मिला था. रजिस्टर्ड गुमनाम पत्र एक मेहता के नाम से अाया था. पत्र में लिखा था कि आपको डिप्टी मेयर से जान का खतरा है. कभी भी आप पर हमला हो सकता है. आपकी हर गतिविधि पर डिप्टी मेयर नजर रखे हुए हैं. डिप्टी मेयर से बच कर रहिए. पत्र के बारे में नगर आयुक्त श्री घोलप ने उपायुक्त, एसएसपी व नगर विकास विभाग के वरीय पदाधिकारी को जानकारी दी. मामले की जांच चल रही है. यह मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि उप नगर आयुक्त को धमकी भरा पत्र मिला. नगर निगम के पदाधिकारियों को लगातार मिल रहे धमकी भरे पत्र से निगम में तरह-तरह के चर्चाएं हो रही है.
धमकी भरा पत्र मिला है : उप नगर आयुक्त
उप नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव ने कहा कि धमकी भरा पत्र मिला है. कार्मिक विभाग रांची को मामले से अवगत करा दिया गया है. गृह विभाग मामले की जांच कर रहा है. ऐसे माहौल में काम करने में परेशानी हो रही है.
उप नगर आयुक्त ने नहीं दी जानकारी : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त रमेश घोलप ने कहा कि उप नगर आयुक्त ने पत्र की जानकारी नहीं दी है. इस संदर्भ में उनसे पूछा जायेगा. नगर विकास के वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी जायेगी.