11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूटीन बना नहीं, पीजी सेकेंड शिफ्ट की क्लास शुरू

धनबाद: पीके राय कॉलेज में बिना रूटीन के ही पीजी सेकेंड शिफ्ट की क्लास पिछले दो दिनों से संचालित है. कई विभागों द्वारा अब तक रूटीन तैयार कर न देने के कारण फाइनल रूटीन जारी नहीं हुई है. वैसे सेकेंड शिफ्ट की क्लास पर विवि कॉलेज प्रबंधन द्वारा अब तक स्थिति स्पष्ट न किये जाने […]

धनबाद: पीके राय कॉलेज में बिना रूटीन के ही पीजी सेकेंड शिफ्ट की क्लास पिछले दो दिनों से संचालित है. कई विभागों द्वारा अब तक रूटीन तैयार कर न देने के कारण फाइनल रूटीन जारी नहीं हुई है. वैसे सेकेंड शिफ्ट की क्लास पर विवि कॉलेज प्रबंधन द्वारा अब तक स्थिति स्पष्ट न किये जाने से शिक्षकों में असंतोष है.
प्रो. डी कुमार ने जतायी आपत्ति : इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डी कुमार ने सोमवार को प्राचार्य एसके अग्रवाल से मिल कर इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने की मांग की. उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमित शिक्षकों को सेकेंड शिफ्ट की क्लास का क्या रेट मिलेगा यह अधिसूचना के माध्यम से स्पष्ट करे अन्यथा अधिक दिन तक क्लास नहीं कर सकेंगे.

उन्होंने कहा कि जहां तक उन्हें मालूम है एचआरडी से प्राप्त क्लास की दर यूजी के लिए है पीजी के लिए नहीं. अगर वह पीजी के लिए भी है तो उसे तुरंत लागू करें.
इन विषयों को छोड़ सब में सेकेंड शिफ्ट : पीजी के लिए कुल 13 विषयों में से दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, बंगला, उर्दू को छोड़ सभी विषयों में सेकेंड शिफ्ट लागू की गयी है. सामान्यत: जिस विषय में 40 से अधिक नामांकन हुए हैं उसे सेकेंड शिफ्ट में कर दिया गया है. कॉमर्स व इतिहास के एक शिफ्ट में यह संख्या इसके तीगुने व चौगुने के बराबर है.
कोई दुविधा नहीं, क्लास शुरू हो चुकी है : प्राचार्य
प्रचार्य डॉ.एसके अग्रवाल ने बताया कि पीजी सेकेंड शिफ्ट को लेकर कोई दुविधा नहीं है. क्लास शुरू हो चुकी है. सभी विषयों की रूटीन एक-दो दिन में जारी हो जायेगी. क्लास के लिए एचआरडी से रेट फिक्स हो कर आ गया है उस पर सभी शिक्षकों को विश्वास करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें