धनबाद : चास हुंडई शो-रूम से आइ ट्वेंटी खरीदी और आठ लाख 70 हजार का चेक दे दिया. खाता में बैलेंस नहीं था और शो रूम वालों को झांसा दिया जा रहा था. शो-रूम के मैनेजर की शिकायत पर धनबाद थाना की पुलिस ने शनिवार की रात मेमको मोड़ से आइ ट्वेंटी के साथ राहुल उर्फ अंकित कुमार (पिता देवनंदन राम, भिस्ती पाड़ा) व धनंजय उर्फ साहिल (मेमको मोड़ ) को दबोच लिया. दोनों को रविवार को जेल भेज दिया गया. कार जब्त कर ली गयी है. धोखाधड़ी का केस किया गया है.
Advertisement
धोखाधड़ी कर खरीदी कार, दो जेल गये
धनबाद : चास हुंडई शो-रूम से आइ ट्वेंटी खरीदी और आठ लाख 70 हजार का चेक दे दिया. खाता में बैलेंस नहीं था और शो रूम वालों को झांसा दिया जा रहा था. शो-रूम के मैनेजर की शिकायत पर धनबाद थाना की पुलिस ने शनिवार की रात मेमको मोड़ से आइ ट्वेंटी के साथ राहुल […]
चेक कर गया बाउंस : अंकित ने आइ ट्वेंटी खरीदने के बाद चेक से भुगतान किया. जिस बैंक खाते का चेक दिया गया उसमें पैसे ही नहीं थे. चेक बाउंस कर गया. शो रूम वाले जब पैसे की मांग करने लगे तो अंकित टाल-मटोल करने लगा. वह आइ ट्वेंटी में अपनी अपाची बाइक का नंबर (जेएच10 एभी-6272) लगा कर इस्तेमाल कर रहा था. शो-रूम वालों की शिकायत पर धनबाद थाना की पुलिस ने अंकित को तलब किया तो वह टाल-मटोल करने लगा. पुलिस ने नाटकीय तरीके से मेमको मोड़ से अंकित व उसके दोस्त साहिल को धर दबोचा.
पुलिस को धक्का : पुलिस कांस्टेबल को धक्का देकर अंकित भागने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. भागने के दौरान गिरने से अंकित को चोट भी लगी है. उसका इलाज करया गया है. अंकित थानेदार व पुलिस कांस्टेबल को अपनी ऊंची पहुंच की धौंस दे रहा था़ वह थाना में भी तमाशा कर रहा था.
उसने थाना की ओर से मिले भोजन को खाने से इनकार दिया. वह शहर के एक बड़े होटल से खाना लाने को कहा. उसने कहा कि वह साधारण खाना नहीं खाता है. उसे मिनरल वाटर और उसी होटल का खाना चाहिए. पुलिस सख्ती के बाद वह रोने लगा. छोड़ देने की गुहार करता रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement