धनबाद: बीसीसीएल सहित कोल इंडिया की सभी सहायक कंपनियों के तीन लाख 27 हजार कोलकर्मियों का आधार नंबर ही उनका पीएफ नंबर होगा. रिटायर्ड कोलकर्मियों को अब लाइव सर्टिफिकेट भी नहीं देना होगा. वे ‘सहज फॉर्म ‘ ऑनलाइन भर अपने पीएफ-पेंशन के लिए भी आवेदन कर पायेंगे.
शुक्रवार पुरी में को सीएमपीएफ के आयुक्त बाल कृष्ण पंडा ने सभी क्षेत्रीय आयुक्त व कोल कंपनियों के निदेशक कर्मिकों के साथ बैठक में उक्त आशय के संबंध में विस्तार से मंथन किया. सीएमपीएफ आयुक्त ने कहा कि कोलकर्मियों का आधार नंबर सबसे अहम होगा. ऑनलाइन व्यवस्था होने से कोलकर्मियों को सीएमपीएफ कार्यालय के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी.