इसमें प्रथम खुशबू ग्रुप, द्वितीय नीलम कुमारी ग्रुप, तृतीय कुमकुम कुमारी ग्रुप रहीं. सभी को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर गणपत महतो, नागेश्वर साव, मुकेश, अजय दास, अमित महतो, मांगा महतो, आनंद दास, दिनेश, दीपक, सपन, सुजीत, शुभम, करिश्मा, कुसुम देवी, दुर्योधन आदि मौजूद थे. सरायढेला, कोचाकुल्ही में भी पर्व की धूम रही. वहीं हीरापुर स्थित झारखंड मैदान में भी महोत्सव का आयोजन हुआ. यहां एक हजार से अधिक लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की. इसके लिए बड़े पंडाल बनाये गये. दोपहर में करम डाल लाने के लिए करमा महोत्सव कमेटी के सदस्य भूदा गये. पाहन की देखरेख में विधिवत पूजा की गयी. केंद्रीय सरना समिति धनबाद ने झारखंड मैदान में आयोजन किया. मुख्य अतिथि रेल एसपी असीम विक्रांत मिंज, विशिष्ट अतिथि विधायक राज सिन्हा, दूरसंचार विभाग के उप महाप्रबंधक मंटू लाल मुर्मू आदि मौजूद थे. सफल बनाने में अध्यक्ष हांगो उरांव, उपाध्यक्ष रविलाल बास्की, सचिव विक्रम उरांव, कोषाध्यक्ष अक्षय मुर्मू, सह कोषाध्यक्ष रोशन टुडू, राजकिशोर हांसदा, बंदे उरांव, वीरेंद्र हांसदा आदि की सराहनीय भूमिका रही.
भूदा नागरिक समिति के कार्यक्रम में आजसू के समीर रवानी, मंजू, शोभा, श्वेता, डॉली, पूनम, सुबिला, अंजू, मीरा, मधु, पारिख आदि का सराहनीय योगदान रहा.