28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांदर की थाप पर झूमा धनबाद

धनबाद :शहर के सरायढेला, हीरापुर, दामोदरपुर, भूदा, मटकुरिया, नावाडीह सहित अन्य जगहों पर करमा पूजा की धूम रही. दिन भर उपवास रख कर युवतियों व नवविवाहिताओं ने शाम में करम डाली की पूजा-अर्चना की और अपने भाइयों की दीर्घायु की कामना की. ‘देहू करम गोसाईं देहू आशीष हे, हमर भैया जीये लाखों बरिश हे…, रिमिझिमि […]

धनबाद :शहर के सरायढेला, हीरापुर, दामोदरपुर, भूदा, मटकुरिया, नावाडीह सहित अन्य जगहों पर करमा पूजा की धूम रही. दिन भर उपवास रख कर युवतियों व नवविवाहिताओं ने शाम में करम डाली की पूजा-अर्चना की और अपने भाइयों की दीर्घायु की कामना की. ‘देहू करम गोसाईं देहू आशीष हे, हमर भैया जीये लाखों बरिश हे…, रिमिझिमि पनइया बरस गइल ना…, जावा मन जावा किया किया जावा…’ जैसे करम गीतों व मांदर की थाप पर युवतियां व महिलाएं झूमती दिखीं. श्रीश्री मनसा पूजा समिति दासपाड़ा, थाना मोड़ ने धूमधाम से करम महोत्सव का आयोजन किया. बहनों ने रात भर उपवास रखा. यहां प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

इसमें प्रथम खुशबू ग्रुप, द्वितीय नीलम कुमारी ग्रुप, तृतीय कुमकुम कुमारी ग्रुप रहीं. सभी को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर गणपत महतो, नागेश्वर साव, मुकेश, अजय दास, अमित महतो, मांगा महतो, आनंद दास, दिनेश, दीपक, सपन, सुजीत, शुभम, करिश्मा, कुसुम देवी, दुर्योधन आदि मौजूद थे. सरायढेला, कोचाकुल्ही में भी पर्व की धूम रही. वहीं हीरापुर स्थित झारखंड मैदान में भी महोत्सव का आयोजन हुआ. यहां एक हजार से अधिक लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की. इसके लिए बड़े पंडाल बनाये गये. दोपहर में करम डाल लाने के लिए करमा महोत्सव कमेटी के सदस्य भूदा गये. पाहन की देखरेख में विधिवत पूजा की गयी. केंद्रीय सरना समिति धनबाद ने झारखंड मैदान में आयोजन किया. मुख्य अतिथि रेल एसपी असीम विक्रांत मिंज, विशिष्ट अतिथि विधायक राज सिन्हा, दूरसंचार विभाग के उप महाप्रबंधक मंटू लाल मुर्मू आदि मौजूद थे. सफल बनाने में अध्यक्ष हांगो उरांव, उपाध्यक्ष रविलाल बास्की, सचिव विक्रम उरांव, कोषाध्यक्ष अक्षय मुर्मू, सह कोषाध्यक्ष रोशन टुडू, राजकिशोर हांसदा, बंदे उरांव, वीरेंद्र हांसदा आदि की सराहनीय भूमिका रही.


भूदा नागरिक समिति के कार्यक्रम में आजसू के समीर रवानी, मंजू, शोभा, श्वेता, डॉली, पूनम, सुबिला, अंजू, मीरा, मधु, पारिख आदि का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें