अध्यक्षता मुखिया प्रभा देवी व संचालन शिव प्रसाद पांडेय ने किया़ बैठक में पंचायत क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने सर्वसम्मति से जहां गोविंदपुर को दो भागों में बांट कर पंडुकी को प्रखंड बनाने का प्रस्ताव पास किया, वहीं पंडुकी व बरवाअड्डा को नगर-निगम में शामिल करने का विरोध करने के लिए जन आंदोलन चलाने का निर्णय लिया़ मौके पर मुखिया प्रभा देवी ने कहा कि बिराजपुर व खरनी पंचायत के लोगों ने प्रस्तावित नये प्रखंड राजगंज में जाने से इनकार कर दिया है, इसे देखते हुए पंडुकी को प्रखंड बनाया जाये.
कहा किसी हाल में पंडुकी व बरवाअड्डा को नगर निगम में शामिल नहीं होने दिया जायेगा़ मौके पर वार्ड सदस्य बानो बीबी, राबड़ी देवी, ललन पप्पू कुमार पांडेय, सिंह, मुकेश मुर्मू, मोहम्मद सरफराज, रीता देवी, सच्चिदानंद पांडेय, श्याम सिंह, द्वारिका पांडेय, रामलखन बेसरा, बिनोद मल्लिक, हीरालाल नापित, तारकेश्वर सिंह, शत्रु पांडेय, मंटु पद हाजरा, मुकदेव हाजरा, मागा राम पांडेय समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थ़े