21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल क्षेत्र में बंद हो आरक्षण : डॉ मिश्रा

धनबाद :सरकार मेडिकल क्षेत्र में आरक्षण का लाभ देकर इस पेशा को कमजोर कर रही है. आरक्षण के आधार पर कई मेरिट वाले पिछड़ रहे हैं. आरक्षित वर्ग के लोगों के प्रति मेरी संवेदना है, सरकार प्राइमरी स्तर पर उन्हें अच्छी शिक्षा मुहैया कराये. इसके बाद यह वर्ग खुद मेरिट पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा […]

धनबाद :सरकार मेडिकल क्षेत्र में आरक्षण का लाभ देकर इस पेशा को कमजोर कर रही है. आरक्षण के आधार पर कई मेरिट वाले पिछड़ रहे हैं. आरक्षित वर्ग के लोगों के प्रति मेरी संवेदना है, सरकार प्राइमरी स्तर पर उन्हें अच्छी शिक्षा मुहैया कराये. इसके बाद यह वर्ग खुद मेरिट पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकती है. उक्त बातें कानपुर से आये एसोसिएशन ऑफ सर्जंस ऑफ इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ एसके मिश्रा ने शनिवार को यहां पत्रकारों से कही.

उन्होंने कहा कि आरक्षण की यदि यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में एक अच्छा डॉक्टर मिलना मुश्किल हो जायेगा. दस वर्ष में ही इसका रिजल्ट दिखने लगेगा. आज कई लोग प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एक-एक करोड़ देकर एडमिशन करा रहे हैं, ऐसे लोग जब पास करके निकलेंगे, तो क्या वह जनता की सेवा करेंगे.

डॉ मिश्रा ने कहा कि 20 प्रतिशत चिकित्सकीय सेवा सरकार मुहैया करा रही है, बाकि 80 प्रतिशत चिकित्सकीय सेवा निजी स्तर से ही मिल रही है. सरकार केवल वेतन बांटने में ही सारा वर्ष निकाल देती है. जबकि सरकारी अस्पतालों की हालत किसी से छुपी नहीं है. जगह-जगह आला लेकर फिजिशियन और दूसरे डॉक्टर बैठ सकते हैं. लेकिन सर्जन बिना संसाधन के इलाज शुरू नहीं कर सकते हैं. बड़े-बड़े लोग सरकारी अस्पताल में इलाज करायें, तो स्थिति सुधर सकती है. आज बड़े लोग इलाज कराने अमेरिका जाते हैं, लेकिन अमेरिका में जितने भी बड़े डॉक्टर हैं, उनमें अधिकांश भारतीय ही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें