बैठक में ऊर्जा विभाग एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को को-आॅर्डिनेशन बनाकर काम करने का निर्देश दिया. जिला योजना पदाधिकारी चंद्र भूषण तिारी ने बताया कि बीसीसीएल द्वारा 26 स्थानों पर पिट को चिह्नित किया गया है. पिट के पानी को बीसीसीएल द्वारा फिल्टर किया जायेगा तथा उसे माडा एवं नगर निगम की पाइप लाइन द्वारा जलापूर्ति की जायेगी.बैठक में उप विकास आयुक्त गणेश कुमार, एमडी माडा शशिधर मंडल, जिला योजना पदाधिकारी चंद्र भूषण तिवारी, अधीक्षण अभियंता विद्युत विनय कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
Advertisement
मैथन के दोनों खराब पंपों की मरम्मत के लिए टेंडर जल्द
धनबाद. उपायुक्त श्री दोड्डे ने कहा कि एक मोटर की मरम्मत के लिए नगर निगम ने राशि विमुक्त कर दी है, जल्द ही दूसरे मोटर के लिए भी राशि निगम उपलब्ध करा देगा. पाइप लाइन में खराब वॉल्वों के बदलने के लिए उन्होंने कार्यपालक अभियंता को टेंडर निकालने का निर्देश दिया ताकि लोगों को निर्बाध […]
धनबाद. उपायुक्त श्री दोड्डे ने कहा कि एक मोटर की मरम्मत के लिए नगर निगम ने राशि विमुक्त कर दी है, जल्द ही दूसरे मोटर के लिए भी राशि निगम उपलब्ध करा देगा. पाइप लाइन में खराब वॉल्वों के बदलने के लिए उन्होंने कार्यपालक अभियंता को टेंडर निकालने का निर्देश दिया ताकि लोगों को निर्बाध सप्लाई वाटर मिल सके. इससे पहले प्रमंडल वन के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने पेयजल से संबधित अद्यतन जानकारी दी. श्री कुमार ने बताया कि भेलाटांड़ का वाल्व बदलने के बाद दो दिनों से दोनों टाइम जलापू्र्ति हो रही है. मैथन डैम में दो मोटर खराब हैं जो स्टैंड बाई में है.
पाइप हटाये बगैर सड़क चौड़ीकरण का कार्य
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल-2 कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार ने बताया गया कि बैंकमोड़ से सिंदरी तक तथा राजगंज से कतरास तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, लेकिन इन स्थानों पर पानी की पाइप लाइन को विस्थापन किये बगैर सड़क बनायी जा रही है. एसडीओ माडा ने बताया कि पुटकी पंपिग स्टेशन में बिजली कटने के कारण जलापूर्ति बाधित होती है. बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत को उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पंपिग स्टेशन के लिए डेडिकेटेड फीडर उपलब्ध करायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement