Advertisement
हीरापुर, धैया क्षेत्र में चार घंटे तक बिजली नहीं
धनबाद . शहर के हीरापुर, धैया क्षेत्र में बुधवार को बारिश के दौरान चार घंटे तक बिजली गुल रही. ऊर्जा विभाग के सहायक अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि सुबह के सात बजे से 11 बजे तक डीवीसी ने शट डाउन लिया था. इससे पहले मनईटांड़ सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में मंगलवार की रात […]
धनबाद . शहर के हीरापुर, धैया क्षेत्र में बुधवार को बारिश के दौरान चार घंटे तक बिजली गुल रही. ऊर्जा विभाग के सहायक अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि सुबह के सात बजे से 11 बजे तक डीवीसी ने शट डाउन लिया था. इससे पहले मनईटांड़ सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में मंगलवार की रात एक बजे से सुबह के पांच बजे तक बारिश के कारण ब्रेकडाउन होने से बिजली गुल रही. लगातार हो रही बारिश से कहीं जंपर टूट रहे हैं तो कहीं तार और कहीं तार पर पेड़ की डाल गिर जाने की वजह से घंटों बिजली गुल हो जा रही है.
जलापूर्ति भी रही बाधित : इधर शहर के तीन जलमीनारों से बुधवार को जलापूर्ति नहीं हुई. भूदा, पुलिस लाइन और वासेपुर में जलापूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनुसार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बिजली नहीं रहने के कारण आपूर्ति बाधित रही. इधर, बरवाअड्डा के सहायक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि सुबह में आमाघाटा में ब्रेकर में आयी खराबी के कारण कुछ देर के लिए लाइन कटी थी, लेकिन बाद में वह ठीक हो गयी.
वासेपुर का वाल्व खराब होने से आपूर्ति नहीं : वासेपुर स्थित जलमीनार का वाल्व खराब हो जाने की वजह से दूसरे दिन भी जलापूर्ति नहीं हुई. सूत्रों ने बताया कि मेंटेनेंस करने वाली कंपनी वीए टेक के साथ 18 जलमीनारों का ही करार होने के कारण 19 वां जलमीनार की देखभाल करने में दिक्कत हो रही है. वाल्व बनाने में 48 घंटे से भी अधिक समय लग गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement