कोर्ट में शादी का निबंधन भी कराया गया और थाना के शिव मंदिर में दोनों अपने परिजन व पुलिस के समक्ष विधि-विधान से विवाह बंधन में बंध गये. इसके पहले गोशाला ओपी में पिंटू ने शादी से इनकार कर दिया था. पिंटू ने थाने में राजनीतिक पहुंच का धौंस भी जमाया.कहा कि सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल के बेटे का वह साला है.
हालांकि चांदनी ने हिम्मत से काम लिया. वह कहती रही कि पिंटू यदि उससे शादी नहीं करता है तो वह समाज में जी नहीं सकती है. यह भी बताया कि पिंटू उसे शादी का प्रलोभन देकर पांच सितंबर को अपने फूफा के घर ले गया. शारीरिक संबंध भी बनाया. पुन: आसनसोल ले गया. फिर छह सितंबर को गोशाला ओपी लाया. शादी को लेकर ओपी में रात भर जिच बनी रही. बुधवार सुबह पिंटू ने शादी से इनकार कर दिया. हाइवोल्टेज ड्रामा होता रहा. हाइ लेवल का मामला समझ स्थानीय पुलिस ने दोनों को महिला थाना में भेज दिया. धनबाद में पिंटू की एक न चली और उसे शादी के लिए राजी होना पड़ा.