मौजूदा दौर में रोजमर्रा के सामान से लेकर इंडस्ट्री तक में जब फाइबर का उपयोग लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में दिन प्रति दिन फाइबर ऑप्टिकल का महत्व बढ़ रहा है. प्रो. घटक बुधवार को संस्थान के ओएसए स्टूडेंट चैप्टर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा गोल्डन जुबली हॉल में आयोजित तीन दिवसीय आइओएनएस -2016 का उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने इस अवसर पर लेजर डायोड के विकास की विस्तृत चर्चा की. इसके पूर्व मुख्य अतिथि प्रो घटक व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
Advertisement
बढ़ रहा है ऑप्टिकल फाइबर का महत्व
धनबाद: आइआइटी दिल्ली के सीनियर फैकल्टी प्रो. अजय घटक का कहना है कि बदलते परिवेश में लगातार ऑप्टिकल का महत्व बढ़ रहा है. प्राचीन काल में भी लोगों द्वारा किया जाने वाला सूर्य नमस्कार इसके महत्व का उदाहरण है. नालंदा विश्वविद्यालय, आइएसएस बंगलुरू आदि जैसे पुराने विश्वविद्यालय में इस पर रिसर्च होता रहा है. मौजूदा […]
धनबाद: आइआइटी दिल्ली के सीनियर फैकल्टी प्रो. अजय घटक का कहना है कि बदलते परिवेश में लगातार ऑप्टिकल का महत्व बढ़ रहा है. प्राचीन काल में भी लोगों द्वारा किया जाने वाला सूर्य नमस्कार इसके महत्व का उदाहरण है. नालंदा विश्वविद्यालय, आइएसएस बंगलुरू आदि जैसे पुराने विश्वविद्यालय में इस पर रिसर्च होता रहा है.
निदेशक ने कैरियर के लिहाज से बतायी विषय की प्रासंगिकता
मौके पर यूनिवर्सिटी ऑफ नेपल्स (इटली) के प्रो. एंटिजोन मेरिनो ने ऑप्टिकल सोसाइटी स्टूडेंट्स की गतिविधियों तथा कैरियर के लिहाज से इसके महत्व को विस्तार से बताया. मौके पर निदेशक प्रो. डीसी पाणिग्रही ने ऐसे कार्यक्रमों के महत्व व संस्थान के विभिन्न विभागों में इस प्रकार की गतिविधियों की प्रासंगिकता की चर्चा की. फैकल्टी एडवाइजर ऑफ ओएसए एंड एसपीआइइ चैप्टर प्रो. विष्णु प्रिय ने विभिन्न क्षेत्रों में ऑप्टिकल का उपयोग व फोटोन जेनरेट के उपाय पर चर्चा की. आइएसएम के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की सीनियर फैकल्टी देवजानी मित्रा ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में विभिन्न प्रकार के रिसर्च के क्षेत्र माइक्रोवेब, फोटोनिक वीएलएसआइ एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में इसके उपयोग पर चर्चा की.
संस्थानों की सहभागिता
समारोह को आइआइटी दिल्ली के प्रो. बीबी पॉल, आइआइटी मुंबई के प्रो. आर के सेवगोनकर ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन ओएसए स्टूडेंट चैप्टर के प्रेसिडेंट विकास कुमार ने किया. कार्यक्रम में इरान, चीन, मलयेशिया, मैक्सिको, इटली सहित विभिन्न सात प्रतिष्ठित विदेशी विश्वविद्यालयों व तकनीकी संस्थानों के साथ-साथ आइआइटी खड़गपुर, आइआइटी मुंबई, आइआइटी दिल्ली सहित विभिन्न तकनीकी संस्थानों से 60 से भी ज्यादा डेलिगेट्स भाग ले रहे हैं. यह कार्यक्रम 10 सितंबर तक चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement