धनबाद: आइएसएम में 19 वीं वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार को हुआ. संस्थान के वरीय प्राध्यापक डॉ. गुरदीप सिंह ने उद्घाटन किया. विभिन्न संस्थानों से करीब 63 टीम ने भाग लिया. इसमें 33 आइएसएम से थे. संस्थान के मुख्य भवन के लॉन में आयोजित इस फ्लावर शो में एक से बढ़ कर मनमोहक पुष्प शामिल थे.
विजयी संस्थान : डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) प्रथम, इस्ट सेंट्रल रेलवे द्वितीय तथा सिंफर व टाटा स्टील तृतीय स्थान पर रहे.
कार्यक्रम की सफलता में इनकी रही भागीदारी : डॉ.विश्वजीत पॉल, एमएस चंपिया, केके गुप्ता, डॉ.धीरज कुमार, एनबी सुब्हमण्यम, केके बनर्जी व राहुल कुमार.
ये भी थे शामिल : कार्यक्रम में बीसीसीएल, डीजीएमएस, डीसी आवास, सहित अन्य संस्थानों ने अपनी भागीदारी दी.
ओवरऑल व्यक्तिगत चैंपियन
चेताली सरकार विनर, पीके विश्वास रनर. जबकि मीली नंदी तीसरे स्थान पर रही. कौन थे जज : आइएसएम के आरती दास, माडा के एक्स हार्टिकल्चरिस्ट आरपी दास, सिंफर के प्रिंसिपल साइंटिस्ट कुमार निखिल.