धनबाद : पेयजल की समस्याआें को लेकर बैंकमोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार से मिला. नेतृत्व सुरेंद्र अरोड़ा कर रहे थे. चेंबर सदस्यों ने इइ से कहा कि विगत मई माह से ही शहरवासी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं,
उस समय मैथन डैम में पानी नहीं होने का तर्क दिया जाता रहा और जब जलाशय लबालब भरे हैं, तब कभी मोटर खराब तो कभी वाल्व खराब होने की बात कह कर शहरवासियों को पानी के लिए तड़पाया जा रहा है. लोगों को दूर-दराज से पानी का बंदोबस्त करना पड़ रहा है. हमें अपना व्यवसाय छोड़कर आैर बच्चों को अपनी पढ़ाई छोड़ कर पानी का जुगाड़ करना पड़ता है. इस पर इइ श्री कुमार ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान हो जायेगा.
इससे पहले उन्होंने कहा कि अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग कारणों से पानी की समस्या है. ऊंचे जगहों पर पानी नहीं चढ़ने के कारण वहां समय पर जलापूर्ति नहीं हो पाती है. डब्ल्यूटीपी में वाल्व में आयी खराबी के कारण 19 दिनों से जलापूर्ति बाधित हुई है, लेकिन इसे भी एक दो दिनों मे ठीक कर लिया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में चेंबर के सचिव प्रभात सुरोलिया, लोकेश अग्रवाल एवं संदीप मुखर्जी भी थे.