धनबाद: पीके राय कॉलेज के प्रस्तावित तीन विकास कार्यो को अंतिम रूप से गुरुवार को हुई सिंडिकेट की बैठक में भी मंजूरी मिल गयी है. विभावि की वित्त समिति ने इसे पहले ही पास कर दिया था.
यह जानकारी सिंडिकेट सदस्य प्रो सरिता श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि वित्त समिति में पीडब्ल्यूडी द्वारा कॉलेजों का निर्माण कार्य कराने को सिंडिकेट सदस्यों ने सिरे से खारिज कर दिया. बैठक में चार इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रस्तावित संबद्धता पर भी सहमति बनी. इसमें केके इंजीनियरिंग, टेक्नो इंडिया सहित दो अन्य इंजीनियरिंग कॉलेज की संबद्धता शामिल है. अब कुल सचिव स्तर से विश्वविद्यालय में पचास हजार रुपये तक की राशि खर्च करने संबंधी प्रस्ताव को भी सिंडिकेट ने सहमति दी. हालांकि सदस्यों ने बिना सहमति के इस प्रकार के उपयोग के लिए कुल सचिव की खिंचाई भी की. बैठक सदस्य प्रो सरिता श्रीवास्तव ने जेपीएससी से स्वीकृत कुछ शिक्षकों की प्रोन्नति का लंबित रहने पर आपत्ति जताते उसके निष्पादन पर जोर दिया.
पीके राय के इन प्रस्तावों को स्वीकृति : क्लास रूम निर्माण कार्य का आवंटन, कॉलेज गेट तथा गेट से भवन को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण तथा मल्टी परपस एग्जाम हॉल का चहारदीवारी का निर्माण.