17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्बाध बिजली के लिए बनेंगे चार और सब स्टेशन

ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त में दिये जायेंगे कनेक्शन दीनदयाल ज्योति येाजना के तहत गरीब परिवारों को नि:शुल्क बिजली धनबाद : ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली देने के लिए चार और नये सब स्टेशन बनाये जाएंगे . दीनदयाल ज्योति योजना के तहत सभी गरीब परिवारों को नि:शुल्क बिजली देने के लिए ऊर्जा विभाग ने एजेंसी को […]

ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त में दिये जायेंगे कनेक्शन

दीनदयाल ज्योति येाजना के तहत गरीब परिवारों को नि:शुल्क बिजली
धनबाद : ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली देने के लिए चार और नये सब स्टेशन बनाये जाएंगे . दीनदयाल ज्योति योजना के तहत सभी गरीब परिवारों को नि:शुल्क बिजली देने के लिए ऊर्जा विभाग ने एजेंसी को ठेका दिया है. विभाग के अधीक्षण अभियंता विनय कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण का काम एनवी केबल को दिया गया है. सर्वे हो चुका है. ग्रामीण क्षेत्रों में जिनके नाम छूट गये हैं वे संबंधित एजेंसी, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, कार्यपालक अभियंता से मिलकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं.
अधिक पावर के ट्रांसफॉर्मर लगाये गये : श्री कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में निर्बाध बिजली के लिए पीएमसीएच सब स्टेशन में पांच और आमाघाटा सब स्टेशन में 10 एमवीए का अतिरिक्त पावर ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है. स्वीकार किया कि अभी पीएमसीएच सब स्टेशन पर अधिक लोड है. दरअसल हीरापुर में लोड बढ़ने पर पीएमसीएच का पावर वहां देकर मेकअप किया जाता है. जल्द ही इस दिशा में भी काम होगा. वैसे भूदा और पॉलिटेक्निक का सब स्टेशन बन जाने के बाद लोड कम होगा.
कांड्रा ग्रिड बनने के बाद कम होगी निर्भरता : कांड्रा में ग्रिड बनाने का काम तेजी से हो रहा है. सितंबर में ग्रिड बनकर तैयार हो जायेगा. इसके बनने के बाद यहां सरप्लस बिजली मिलने लगेगी . बताया कि इसके बनने के बाद डीवीसी पर से काफी हद तक निर्भरता खत्म होगी.
छुट्टी के दिन भी 10 लाख रुपये राजस्व वसूली
रविवार को छु़ट्टी रहने के बाद भी बिजली विभाग में बिल वसूली के लिए काउंटर खुले रहे. इस दौरान अाज 15 सौ से अधिक उपभोक्ताओं ने बिल जमा किये. लगभग 10 लाख रुपये की वसूली हुई. हीरापुर और नया बाजार के एइ श्याम कुमार एवं अवधेश लाल ने बताया कि आठ सौ उपभोक्ताओं ने सात लाख रुपये जमा किये. इसके अलावा सिंदरी, मुकुंदा व अन्य क्षेत्रों में भी बिल जमा हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें