22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमआर आउटसोर्सिंग के जीएम को पीटा

कपूरिया प्रोजेक्ट. हवा चानक में ड्रिलिंग से गुस्साये ग्रामीण, दोनों तरफ से प्राथमिकी कपूरिया प्रोजेक्ट में जमीन के बदले नियोजन व मुआवजा की मांग कर रहे ग्रामीणों ने रविवार को हवा चानक के लिए ड्रिलिंग मशीन मंगवाने पर एमआर आउटसोर्सिंग के जीएम की पिटाई कर दी. मारपीट में अधिकारी घायल हो गये. दोनों पक्षों ने […]

कपूरिया प्रोजेक्ट. हवा चानक में ड्रिलिंग से गुस्साये ग्रामीण, दोनों तरफ से प्राथमिकी

कपूरिया प्रोजेक्ट में जमीन के बदले नियोजन व मुआवजा की मांग कर रहे ग्रामीणों ने रविवार को हवा चानक के लिए ड्रिलिंग मशीन मंगवाने पर एमआर आउटसोर्सिंग के जीएम की पिटाई कर दी. मारपीट में अधिकारी घायल हो गये. दोनों पक्षों ने कतरास थाना में कांड अंकित कराया है.
सिजुआ : प्रस्तावित कपूरिया प्रोजेक्ट को ले प्रबंधन व ग्रामीणों के बीच का विवाद रविवार को हिंसक रूप अख्तियार कर लिया. प्रोजेक्ट का कार्य पूरा करने के लिए एमआर आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने आज हवा चानक के लिए ड्रिलिंग मशीन मंगवायी थी. मशीन आने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण कार्यस्थल पर जमा हो गये और विरोध शुरू कर दिया. इसी क्रम में एमआर कंपनी के जीएम भुवनेश्वर गोप उर्फ पप्पू के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गयी.
जम कर हुई मारपीट में श्री गोप को चोटें आयीं. दोनों पक्षों ने कतरास थाना में शिकायत की है. ग्रामीणों ने भी कंपनी के जीएम पर मारपीट का आरोप लगाया है. सूचना मिलने पर कतरास पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. कतरास थानेदार अरुण कुमार तिर्की ने बताया कि दोनों पक्षों की लिखित शिकायत पर कांड अंकित कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ग्रामीणों ने क्यों किया विरोध:
शनिवार को हवा चानक में काम करवाने के लिए कंपनी ने कंप्रेशर (ड्रिलिंग मशीन) मंगवाया था. मशीन लाते समय ट्रक एक खेत में फंस गया. इसके बाद ही लोगों को मामले की जानकारी हुई. आज सुबह जब कंपनी ने हवा चानक के लिए ड्रिलिंग शुरू की तो ग्रामीण मौके पर पहुंच विरोध शुरू कर दिये. कुछ लोगों ने ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दनन को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन के साथ वार्ता हुई थी कि काम कराने से पहले वार्ता-बैठक की जायेगी.
सवाल किया कि फिर कैसे मशीन मंगवाकर काम किया जा रहा है. इसके बाद एसपी ने कतरास पुलिस को तत्काल मामला देखने का निर्देश दिया. पुलिस ने कंपनी के जीएम व स्थानीय ग्रामीणों को थाना बुलवाया. पुलिस ने जीएम श्री गोप को वहां से मशीन हटवाने को कहा. इसके बाद श्री गोप कार्य स्थल पर पहुंचे,
मगर वहां काम करवाने का परमिशन होने की बात कहने लगे. इसके बाद ग्रामीण भड़क गये और उनकी पिटाई कर दी. जीएम ने रंगदारी मांगने, सोने की चेन छीनने, पॉकेट से पैसा निकालने का आरोप लगाते हुए हेमंत महतो, मो. उसमान, रियाजुद्दीन, मनपूरन गोस्वामी, विभूति महतो, इस्माइल सहित अज्ञात 10-15 के खिलाफ शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. वहीं कंचनपुर निवासी ग्रामीण मो. इस्माइल ने शिकायत में कहा है कि प्रोजेक्ट के लिए जबरन कंपनी के जीएम भुवनेश्वर गोप, दयानंद तिवारी, संजय यादव सहित अन्य काम कर रहे थे. कुछ लोगों ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों सहित अन्य गुंडों को मंगवा कर ग्रामीणों के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया गया.
रंगदारी मांगी जा रही है : जीएम
यहां के लोग पूर्व से ही रंगदारी की मांग कर रहे हैं. बीसीसीएल से मामले को सलटवाते नहीं हैं. कहते हैं कि यहां जब तक रंगदारी नहीं दोगे, आउटसोर्सिंग नहीं चलने दी जायेगी.
भुवनेश्वर गोप उर्फ पप्पू, जीएम
यहां के लोग पूर्व से ही रंगदारी की मांग कर रहे हैं. बीसीसीएल से मामले को सलटवाते नहीं हैं. कहते हैं कि यहां जब तक रंगदारी नहीं दोगे, आउटसोर्सिंग नहीं चलने दी जायेगी.
भुवनेश्वर गोप उर्फ पप्पू, जीएम
प्रबंधन ने लगाया रंगदारी मांगने का आरोप
बिना मुआवजा-नियोजन मिले ग्रामीण नहीं होने दे रहे काम
ग्रामीणों के साथ ज्यादती : समिति
जब प्रधानमंत्री कार्यालय ने बीसीसीएल से कपूरिया प्रोजेक्ट के बारे में रिपोर्ट मांगी है, ऐसे में कंपनी कैसे वहां काम करवा सकती है. मैंने राज्य के मुख्य सचिव, भू-राजस्व सचिव व उपायुक्त से बात की थी. बावजूद यहां जबरन काम कराया जा रहा है. यह ग्रामीणों के साथ ज्यादती है.
हेमंत महतो, अध्यक्ष, केंद्रीय ग्रामीण समिति
जबरन काम कराया जा रहा था :
ग्रामीणों की जमीन पर कुछ लोग जबरन काम करवाने पर उतारू थे. गुंडों को बुलवा कर ग्रामीणों के साथ मारपीट की गयी.इससे ग्रामीणों में काफी रोष है.
इस्माइल, ग्रामीण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें