धनबाद : नगर विकास के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह के निर्देश के आलोक में शनिवार को माडा एमडी के कार्यालय में उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में माडा व नगर निगम की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में नगर आयुक्त रमेश घोलप, माडा एमडी शशिधर मंडल सहित दोनों संस्थानों के संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
मौके पर जिले में माडा व नगर निगम द्वारा की जा रही जलापूर्ति, उस पर आने वाली लागत व आय की समीक्षा की गयी. साथ हीं दोनों के जलापूर्ति क्षेत्र पर भी चर्चा हुई.
भविष्य में जल संकट से निपटने की रणनीति पर चर्चा : उपायुक्त ए दोड्डे ने आने वाली गरमी में जल संकट से निपटने के लिए निगम व माडा दोनो की तैयारियों के बारे में जानकारी ली. यह तय हुआ कि जल्द ही माडा व निगम के साथ-साथ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के साथ भी एक संयुक्त बैठक होगी जिसमें जल संकट से निदान के लिए संयुक्त रणनीति बनेगी.
यह जानकारी बैठक में शामिल माडा एमडी शशिधर मंडल ने दी. पिछले दिनो दौरे पर आये नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरूण कुमार सिंह जलापूर्ति के मामले में माडा व निगम की पूरी जानकारी मांगी थी.