23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खदान में घुसे सात केबल चोर पकड़ाये

केंदुआडीह कोलियरी लाखों रुपये के तांबा के तार बरामद केंदुआ : केंदुआडीह कोलियरी की इबी सेक्शन चानक के अंदर बुधवार की रात केबल काटने घुसे सात केबल चोरों को केंदुआडीह पुलिस ने गुरुवार को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा. पुलिस पंखा घर के रास्ते चानक के अंदर घुसे सात केबल चोरों को बाहर निकाल केंदुआडीह […]

केंदुआडीह कोलियरी

लाखों रुपये के तांबा के तार बरामद

केंदुआ : केंदुआडीह कोलियरी की इबी सेक्शन चानक के अंदर बुधवार की रात केबल काटने घुसे सात केबल चोरों को केंदुआडीह पुलिस ने गुरुवार को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा. पुलिस पंखा घर के रास्ते चानक के अंदर घुसे सात केबल चोरों को बाहर निकाल केंदुआडीह थाना ले आयी. चोरों के पास से बरामद 163 किलो छीले हुए तांबा तार की कीमत लाखों रुपयों में आंकी जा रही है.

पकड़े गये चोर : रंजीत भुईयां (23), गुड्डू कुमार भुईयां(20), चंदा भुईयां(20), रोहन भुईयां(22) (चारों सेंद्रा 10 नंबर निवासी), सेंद्रा 9 नंबर निवासी संदीप कुमार (21), भौंरा 8 नंबर निवासी शिवा भुईयां (23) एवं सुभाष कुमार भुईयां (19). पकड़े गये केबल चोरों ने पुलिस को एक और चोर के चानक के अंदर होने तथा केंदुआ 4 नंबर भुईयां पट्टी निवासी वरुण वर्मा व सत्यम को गैंग का सरगना बताया है.

क्या-क्या बरामद : 163 किलो तांबा का छीला हुआ तार, 360 फीट रस्सी सेफ्टी बेल्ट लगा हुआ, साइकिल का फ्रॉक, हब, लोहा का पाइप, लोहा-तांबा काटनेवाली आरी, दो ब्लेड, एक हीरोहोंडा स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल.

आरोपियों को रिमांड पर लेगी पुलिस : केंदुआडीह पुलिस सभी आरोपियों को हाल में क्षेत्र में हुई केबल चोरी के मामले में रिमांड पर भी पूछताछ भी करेगी. केंदुआडीह इंस्पेक्टर सह थानेदार दीपनारायण ने कहा कि विगत कई दिनों से सूचना मिल रही थी. आज लोगों के सहयोग से सफलता मिली. पकड़े गये सात केबल चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें