धनबाद: जिला परिषद सदस्य एवं बाघमारा राजघराना से ताल्लुक रखने वाली सुमेधा राजलक्ष्मी जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकती हैं. बुधवार को श्रीमती राज लक्ष्मी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय के साथ सिंह मैंशन में मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक गुफ्तगू हुई.
श्रीमती राज लक्ष्मी, जो पहले आजसू पार्टी में थीं, ने अगला विधानसभा चुनाव बाघमारा से लड़ने के लिए भाजपा का टिकट मांगा. हालांकि, बातचीत का ब्योरा नहीं मिल पाया. लेकिन, जिप सदस्य को भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार करा लिया गया है.
इस दौरान झरिया विधायक कुंती देवी, जमसं के संयुक्त महामंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय झा भी मौजूद थे. इस संबंध में राजलक्ष्मी ने बताया कि यह अनौपचारिक मुलाकात थी. भाजपा से चुनाव लड़ने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.