25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमपीएल का कोयला रास्ते में ही गायब

गोविंदपुर /बरवापूर्व: एमपीएल के लिए लोड कोयला बीच रास्ते में ही किस तरह खप जा रहा है, इसका खुलासा सोमवार देर रात को गोविंदपुर में हुआ. गोविंदपुर पुलिस ने गहिरा स्थित बिनानी कोल कंपनी में छापामारी कर दो हाइवा और 80 टन कोयला जब्त किया है. दोनों तेतुलमारी कोलियरी से लदे थे, जो एमपीएल के […]

गोविंदपुर /बरवापूर्व: एमपीएल के लिए लोड कोयला बीच रास्ते में ही किस तरह खप जा रहा है, इसका खुलासा सोमवार देर रात को गोविंदपुर में हुआ. गोविंदपुर पुलिस ने गहिरा स्थित बिनानी कोल कंपनी में छापामारी कर दो हाइवा और 80 टन कोयला जब्त किया है.

दोनों तेतुलमारी कोलियरी से लदे थे, जो एमपीएल के लिए जा रहे थे. पुलिस को देख मालिक, मुंशी एवं डिपो के अन्य कर्मी पीछे के रास्ते से भाग निकले. पुलिस दोनों हाइवा को जब्त कर थाना ले आयी है. डिपो को सील पर वहां चौकीदार तैनात कर दिया गया है. बिनानी कंपनी झरिया निवासी सुशील कथुरिया की बतायी जा रही है.

डीएसपी आरएन शर्मा, पुलिस इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार राय, थाना प्रभारी अभय शंकर के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एमपीएल में जाकर जांच पड़ताल की तो खुलासा हुआ है कि तेतुलमारी कोलियरी से उक्त दोनों हाइवा में कोयला लाद कर एमपीएल के लिए भेजा गया था. सीआइएसइ नामक ट्रांसपोर्टिग कंपनी का दोनों हाइवा यहां चलते हैं. हाइवा संख्या डब्ल्यू 37 बी/ 3892 के मालिक विंदु तिवारी कन्यापुर बर्दमान एवं एनएल 08 ए/ 1748 के मालिक शंकर लाल गोयल हैं.

स्थानीय स्तर पर अशोक अग्रवाल ट्रांसपोर्टिग की देखरेख करते हैं. तेतुलमारी कोलियरी से सोमवार को दिन के तीन बजे कोयला लाद कर हाइवा को भेजा गया था. बताया जाता है कि कतरास झरिया आदि क्षत्रों से हाइवा द्वारा एमपीएल जा रहे कोयला को भी रातो रात बिनानी कोल कंपनी में टपाया जाता है. एक वर्ष पूर्व भी अंबोना मोड़ के समीप स्थित मां शारदा हार्डकोक से भी हाइवा सहित सैकड़ों टन अवैध कोयला जब्त किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें