13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाम बढ़ाये तो लूट लिये 700 बकरे और पांच लाख कैश

बरवापूर्व/गोविंदपुर. शनिवार की सुबह मनसा पूजा के लिए बरवा हाट में काफी भीड़ थी. हाट में बकरे कम और खरीदार अधिक थे. अधिकांश खरीदारों के यहां बलि रविवार को है. इसलिए खरीदना उनकी मजबूरी थी. व्यापारियों ने यह भांपते हुए दाम काफी बढ़ा दिया. काफी तोल-मोल के बाद भी व्यापारियों ने जब दाम कम नहीं […]

बरवापूर्व/गोविंदपुर. शनिवार की सुबह मनसा पूजा के लिए बरवा हाट में काफी भीड़ थी. हाट में बकरे कम और खरीदार अधिक थे. अधिकांश खरीदारों के यहां बलि रविवार को है. इसलिए खरीदना उनकी मजबूरी थी. व्यापारियों ने यह भांपते हुए दाम काफी बढ़ा दिया. काफी तोल-मोल के बाद भी व्यापारियों ने जब दाम कम नहीं किया तो ग्राहकों ने विरोध शुरू कर दिया. इसको लेकर पहले दोनों पक्षों में वाद-विवाद हुआ और बाद में लोगों ने गोलबंद होकर व्यापारियों पर हमला कर दिया.
लोग बकरा खोल कर ले जाने लगे. व्यापारियों ने आपत्ति प्रकट की तो उनकी पिटाई की गयी. उनसे रुपये छीन लिये गये. कतरास के व्यापारी ननका बाबू का सिर फोड़ दिया गया. कई व्यापारी जख्मी हो गये. घटना से बरवा बाजार में भगदड़ मच गयी. बीस मिनट में पूरा मैदान साफ हो गया. सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस पहुंची और स्थिति को सामान्य किया. एक बाइक, कुछ बकरों समेत पांच को हिरासत में ले लिया गया. सभी व्यापारी कतरास के हैं. इस संंबंध में ननका बाबू के ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि हरवे हथियार से लैस लोगों ने रंगदारी के लिए मारपीट की तथा रुपये एवं बकरा लूट लिये. उन्होंने नवीन संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं उनके 50 साथी पर 2100 रुपया मंदिर निर्माण के लिए चंदा मांगने और चंदा नहीं देने पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है.
विधायक समेत कई नेता थाना पहुंचे : सूचना पाकर विधायक फूलचंद मंडल, वार्ड पार्षद विनोद कुमार गोस्वामी, टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह, राजद नेता तारापदो धीवर, मुखिया मिहिर मंडल आदि थाना पहुंचे. विधायक ने कहा कि घटना निंदनीय है. उन्होंने निर्दोषों को छोड़ने का आग्रह किया. वहीं श्री गोस्वामी ने लुटेरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. हिरासत में लिये गये अधिकांश मनसा पूजा के उपवास में थे. प्राथमिकी में किसी का नाम नहीं देने के कारण सभी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें