21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो क्यों न आपको निलंबित कर दूं, स्वच्छता में धनबाद को टॉप 10 में लाना लक्ष्य

धनबाद: चार जनवरी से देश में 500 शहरों का स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होने वाला है. इसमें धनबाद को टॉप टेन करके लिए हम संकल्पित है. उक्त बातें नगर विकास विभाग, झारखंड के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने परिसदन में पार्षदों के साथ बैठक में कही. उन्होंने कहा कि 500 में से 105 शहर ऐसे […]

धनबाद: चार जनवरी से देश में 500 शहरों का स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होने वाला है. इसमें धनबाद को टॉप टेन करके लिए हम संकल्पित है. उक्त बातें नगर विकास विभाग, झारखंड के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने परिसदन में पार्षदों के साथ बैठक में कही. उन्होंने कहा कि 500 में से 105 शहर ऐसे हैं, जहां खुले में शौच नहीं होता है.

इस तरह से धनबाद का नंबर 106 के बाद आयेगा. सर्वेक्षण से पहले चार माह में खुले में शौच से लेकर तमाम मापदंड को पूरा कर लेना है. इससे अपना अंक काफी ऊपर आ सकता है. वहीं पार्षदों की मीटिंग में 55 में मात्र 19 पार्षद उपस्थिति पर प्रधान सचिव ने काफी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने नगर आयुक्त रमेश घोलप को कहा कि आगे भी पार्षद ऐसे मीटिंग में नहीं आते हैं, तो उन्हें मुक्त कर दें. बैठक में नगर विकास विभाग के स्वच्छता निदेशक राजेश कुमार शर्मा, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, डीसी ए दोड्डे, नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त अनिल यादव आदि मौजूद थे. जागरूकता को लेकर पांच रथों‍ को रवाना किया गया.

द्वितीय किस्त की राशि दिलाइये सर : पार्षदों ने शौचालय निर्माण के लिए दूसरी किस्त की राशि की मांग की. श्री घोलप ने कहा कि अब 20 कंप्यूटर ऑपरेटर आ गये हैं. आवेदन को अपलोड किया जा रहा है. परेशानी नहीं होगी.
जो पार्षद मौजूद थे : निर्मल कुमार मुखर्जी, प्रियरंजन, निसार आलम, विनोद गोस्वामी, महावीर पासी, विनायक गुप्ता, नंददुलाल सेनगुप्ता, मौसमी कुमारी, अंजला देवी, शिव कुमार यादव, राममूर्ति सिंह, अंकेश राज, विनय रजवार, देवाशीष पासवान आदि मौजूद थे.
बीसीसीएल व अन्य कंपनियां करें सहयोग
प्रधान सचिव ने कहा कि स्वच्छता अभियान में बीसीसीएल व अन्य कंपनियां सीएसआर के तहत सहयोग करें. नहीं करने पर इसकी शिकायत दिल्ली से की जायेगी. दिल्ली जब कान पकड़ेगी, तब जाकर इन्हें समझ में आयेगा. सहयोग तो इन्हें करना ही पड़ेगा. एक बड़ा इलाका इनके क्षेत्र में आता है. सरकार इस मामले पर गंभीर हैं.
15 नवंबर को खुले में शौच से मुक्ति
श्री सिंह ने कहा कि धनबाद के 80 हजार घरों में शौचालय नहीं है. इसे चुनौती के रूप में लेना है. 25 से लेकर तीन सितंबर तक वार्ड स्तर पर लोगों से शौचालय के लिए आवेदन लिये जायेंगे. 15 सितंबर से 15 नवंबर तक सभी शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. 15 नवंबर को वर्ल्ड टाॅयलेट डे है. इस दिन धनबाद को खुले में शौच से मुक्त कर दिया जायेगा.
डोर टू डोर सफाई सभी वार्ड में
डोर टू डोर सफाई वार्ड नंबर 14 से सभी वार्ड में शुरू करने का आदेश दिया गया. इसके लिए प्रधान सचिव ने जल्द वार्ड कमेटी बनाने का निर्देश दिया. पार्षद अपने-अपने वार्ड की भौगोलिक स्थिति, गली, मुहल्ले, नालियां, डस्टबीन आदि की जानकारी देंगे. उन्हें कितने मजदूर, गाड़ियां, उपकरण चाहिए इसकी भी मांग करने को कहा. सर्वेक्षण का यह अहम बिंदु है. सभी वार्ड में छह से आठ डस्टबीन लगाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें