28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवेंद्र के खिलाफ फिर रंगदारी व छिनतई की एफअाइआर

धनबाद. सुरेश हत्याकांड के गवाह देवेंद्र सिंह के खिलाफ शराब सिंडिकेट की ओर से धनबाद थाना में शुक्रवार को भी एफआइआर दर्ज करायी गयी है. शराब दुकान संख्या 01 के अनुज्ञप्तिधारक प्रतीक सिंह की अोर से दर्ज केस में रंगदारी मांगने, सोने की चेन व 10 हजार रुपये छीन लेने का आरोप लगाया गया है. […]

धनबाद. सुरेश हत्याकांड के गवाह देवेंद्र सिंह के खिलाफ शराब सिंडिकेट की ओर से धनबाद थाना में शुक्रवार को भी एफआइआर दर्ज करायी गयी है. शराब दुकान संख्या 01 के अनुज्ञप्तिधारक प्रतीक सिंह की अोर से दर्ज केस में रंगदारी मांगने, सोने की चेन व 10 हजार रुपये छीन लेने का आरोप लगाया गया है. एएसआइ श्रवण कुमार राम को कांड का अनुसंधानकर्ता बनाया गया है.

सिंडिकेट की ओर से अब तीन केस दर्ज करवाया जा चुका है. झरिया हेटलीबांध निवासी प्रतीक सिंह ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार की शाम आठ बजे देवेंद्र सिंह ने उन्हें रोका अौर कहा कि पहले भी कहे थे कि मिलकर व्यवसाय करो. बेकारबांध में गाड़ी पकड़वा दी. दुकान में चोरी करवा दी. व्यवसाय करना है तो 50 हजार नहीं अब एक लाख रुपये प्रतिमाह रंगदारी देनी होगी. रंगदारी नहीं मिलने पर कारोबार नहीं चलने देंगे. धमकी देकर जेब से 10 हजार रुपये व गले से सोने की चेन छीन ली.

पहले भी दर्ज हो चुके हैं मामले : 13 जुलाई को सार्जेंट सिलबेस्टर बा ने देवेंद्र के खिलाफ ट्रैफिक जवानों से धक्का-मुक्की करने, सरकारी काम में बाधा डालने व धमकी देने की एफआइआर धनबाद थाना में दर्ज करायी थी. देवेंद्र पर जायज कागाजत के बावजूद गलत बता शराब लदी मालवाहक गाड़ी पकड़वाने का आरोप है. देवेंद्र का आरोप था कि शराब अवैध है. पुलिस गाड़ी पकड़ लायी. लेकिन अुज्ञप्तिधारी प्रतीक सिंह द्वारा कागजात प्रस्तुत करने पर गाड़ी को मुक्त कर दिया गया.

प्रतीक सिंह ने भी 13 जुलाई को धनबाद थाना में देवेंद्र सिंह के खिलाफ 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने, जबरन गाड़ी पकड़ थाना में देने व परेशान करने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई के लिए आवेदन दिया था. उल्लेखनीय है कि 29 जुलाई को शराब कारोबारी सत्येंद्र सिंह ने देवेंद्र के खिलाफ पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने व जान मारने की धमकी देने, पोस्टर सटवाने की एफआइआर दर्ज करायी थी. इधर देवेंद्र का कहना है कि उन्हें पुलिस व कानून पर भरोसा है. पुलिस जांच में पता चल जायेगा कि उन्होंने कब किससे रंगदारी मांगी व छिनतई की है. शराब सिंडिकेट अपनी गलती छुपाने के लिए झूठा केस दर्ज करवा रहा है. वे लोग अौर केस भी दर्ज करवा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें