22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बंद होने देंगे भूमिगत खदान : ददई

धनबाद : इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने कहा कि बीसीसीएल की किसी भी खदान को बंद नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि चालू भूमिगत खदानों (अंडर ग्राउंड माइंस) को बंद करना मजदूर हित में ठीक नहीं है. ऐसा कर सरकार मजदूरों को नियोजन से वंचित करना चाहती है. मंगलवार को […]

धनबाद : इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने कहा कि बीसीसीएल की किसी भी खदान को बंद नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि चालू भूमिगत खदानों (अंडर ग्राउंड माइंस) को बंद करना मजदूर हित में ठीक नहीं है. ऐसा कर सरकार मजदूरों को नियोजन से वंचित करना चाहती है. मंगलवार को कोल इंडिया के निदेशक तकनीकी सह बीसीसीएल के सीएमडी से वार्ता के दौरान उन्होंने यह बात कही. इस दौरान उन्होंने बीसीसीएल की बंद खदानों को पुन: चालू कराने की मांग की. जिस पर बीसीसीएल के एन कुमार ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है.
भौंरा 35 बी चालू कराने की मांग : पूर्व सांसद ददई दुबे ने बीसीसीएल के इजे एरिया की भौंरा 35 बी खदान को भी पुन: चालू कराने की मांग की. कहा कि वहां करीब 51 लाख मैट्रिक टन से भी अधिक कोयले का भंडार है. उन्होंने भौंरा साउथ में माइनिंग सरदार व ओवरमैन आदि के हुए तबादले का भी मुद्दा उठाया. वार्ता के दौरान यूनियन की ओर से काली चरण यादव, एमजी अरुण, आइके दुबे, सुरेंद्र पांडेय आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
जेबीसीसीआइ का गठन 15 दिनों में होगा
श्री दुबे ने कहा कि 15 दिनों के भीतर जेबीसीसीआइ का गठन हो जायेगा. इस बार हमारी यूनियन को सदस्यता मिलने जा रही है. जेबीसीसीआइ में सदस्यता के लिए जो भी नियम व कानून है उस पर मेरी यूनियन शत प्रतिशत खरा उतर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें