Advertisement
आइएसएल एनेक्सी की मुहिम के विरोध में आइएसएम कर्मचारी संघ
धनबाद. आइएसएम कैंपस में स्थित स्कूल आइएसएल एनेक्सी के विरोध में आइएसएम कर्मचारी संघ भी उतर आया है. कर्मचारी संघ ने स्कूल के गेट के पास दो टेंट लगाकर स्कूल प्रबंधन की गतिविधियों के खिलाफ जहां सोमवार को रोषपूर्ण प्रदर्शन किया, वहीं मंगलवार को माइक से प्रचार कर उक्त स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के […]
धनबाद. आइएसएम कैंपस में स्थित स्कूल आइएसएल एनेक्सी के विरोध में आइएसएम कर्मचारी संघ भी उतर आया है. कर्मचारी संघ ने स्कूल के गेट के पास दो टेंट लगाकर स्कूल प्रबंधन की गतिविधियों के खिलाफ जहां सोमवार को रोषपूर्ण प्रदर्शन किया, वहीं मंगलवार को माइक से प्रचार कर उक्त स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को सजग किया कि वे अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रख स्कूल प्रबंधन के बहकावे में न आयें. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उनके बच्चों के लिए दूसरे स्कूल में व्यवस्था कर दी गयी है. बिना किसी आर्थिक नुकसान के वे वहां अपने बच्चों की पढ़ाई करा सकते हैं. उक्त स्कूल 20 अगस्त के बाद खाली कराने की तैयारी है.
क्या कहता है कर्मचारी संघ : संघ के उपाध्यक्ष रामजी सिंह ने बताया कि स्कूल को कैंपस में खोलने का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई थी. स्कूल में नामांकित हमारे पूरे बच्चे दूसरे जगह नामांकन ले चुके हैं. स्कूल प्रबंधन भी जानता है कि न्यायिक प्रक्रिया के तहत अब उसे स्कूल खाली करना पड़ेगा, लेकिन उसकी नजर स्कूल के कोष में जमा लगभग एक करोड़ रुपये पर है. इस रकम के लिए वह स्कूल के सैकड़ों बच्चों के अभिभावकों को दिग्भ्रमित कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. उन्होंने बताया कि अगर इस मामले में स्कूल प्रबंधन नहीं चेता तो कर्मचारी संघ अब स्कूल प्रबंधन का पुरजोर विरोध करेगा. स्वतंत्रता दिवस पर प्रदर्शन में संघ के अध्यक्ष देवेन मंडल, गोपाल, गणेश पाल मदन आदि मुख्य रूप से शामिल थे.
प्रबंधन नहीं, कर्मचारी संघ की पहल : आइएसएम के कुल सचिव कुल सचिव कर्नल (रिटायर्ड) एमके सिंह ने बताया कि स्कूल के आगे टेंट आइएसएम प्रबंधन ने नहीं, बल्कि हमारे कर्मचारी संघ ने लगाया है. उन्हें भी उक्त स्कूल का गलत ढंग से बने रहने का विरोध है. मामला उनके स्तर से हो रहा है. कोई टिप्पणी नही करनी.
अभिभावकों में है असंतोष : आइएसएल एनेक्सी के प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि आइएसएम प्रबंधन की शह पर कर्मचारी संघ अभिभावकों को दिग्भ्रमित करने की कोशिश में लगा है. उनकी इस हरकत से अभिभावकों में असंतोष है. वह मंगलवार को जुट कर कर्मचारी संघ का जवाब देने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन समझा बुझा कर मामला शांत करा दिया है.
नहीं होने देंगे एक भी बच्चे का भविष्य प्रभावित
स्कूल संचालन समिति के अध्यक्ष शोभा सिन्हा ने बताया कि आइएसएल एनेक्सी के किसी भी बच्चे का भविष्य प्रभावित नहीं होने दिया जायेगा. अभिभावक वैसे स्कूल से अपने बच्चों का भविष्य जोड़ कर न रखें, जिसका कोई भविष्य नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने अपने जेके सिन्हा मेमोरियल आइएसएल के अलावा भेलाटांड़ में एक और पुराने बंद स्कूल का भवन भाड़े पर ले लिया है. जहां तमाम बच्चों को नामांकित करके उनकी पढ़ाई की व्यवस्था है, उनका भविष्य कतई प्रभावित नही होने दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement