धनबाद: हवाई या के तर्ज पर अब रेल टिकट भी मिलेंगे. रेल मंत्रालय ने पूरी तैयारी कर ली है. अगर आप किसी ट्रेन का टिकट पहले ले लेते हैं तो वह सस्ता पड़ेगा, बनिस्पत इसके कि आप दो-चार दिन या ऐन यात्रा के पहले टिकट लें.
लेकिन आपको सभी टिकट कंफर्म और भोजन के साथ मिलेगा. रेलवे प्रयोग के तौर पर पहले ही इस नियम को लागू कर देख चुकी है.
उस दौरान टिकट की अच्छी बिक्री हुई और लगभग 43 प्रतिशत अतिरिक्त कमाई भी हुई. अब इसे देश के 20 रेल मार्गो पर आजमाने की योजना है. धनबाद के लोग भी इसका लाभ ले सकेंगे. क्योंकि सियालदाह-दिल्ली रूट में भी इसे लागू किया जायेगा. मार्च के बाद इस नियम को लागू करने की योजना है.
ई-टिकट की सुविधा नहीं : इस योजना में यात्रियों को ई टिकट की सुविधा नहीं दी जायेगी. काउंटर पर ही टिकट ले पायेंगे. साथ ही कटा हुआ टिकट बाद में कैंसल नहीं कर पायेंगे. टिकट मात्र एसी द्वितीय श्रेणी व तृतीय श्रेणी का ही मिलेगा. खाने-पीने का भी चार्ज रेलवे लेगी.