धनबाद: हाउसिंग कॉलोनी स्थित एंबीसन प्लस टू कार्यालय में मंगलवार को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन धनबाद जिला कमेटी की आजीवन सदस्यता की बैठक अध्यक्ष सुशील कुमार की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में सभी वैश्य संवर्ग को वार्षिक साधारण सदस्यता से जोड़ने का संकल्प लिया गया. यह सदस्यता काठमांडू (नेपाल) में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पारित प्रस्ताव के आलोक में लिया जा रहा है.
फॉर्म भर कर 10 रुपये देकर 2014 के लिए साधारण सदस्यता ले सकते हैं. समाज के लोगों को इसके लिए जागरूक किया जायेगा कि वह उप जाति व संगठन के दायरे से ऊपर उठ कर इस संगठन से जुड़ें, तभी देश के वैश्य समाज का उनका वाजिब हक मिल पायेगा. धनबाद में 31 मार्च 2014 को जिला कमेटी द्वारा वैश्य दिवस मनाया जायेगा.
यह कार्यक्रम शाम चार बजे गांधी सेवा सदन में आयोजित होगी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य संजीव कुमार होंगे. मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री विजय प्रकाश, बलिराम साहू, प्रदेश अध्यक्ष संजय चौधरी कई अन्य भाग लेंगे. बैठक में डॉ केदार प्रसाद बरनवाल, सुशील कुमार, यूके गुप्ता, आनंद कुमार जैन, शिव प्रसाद वर्मा उमेश नारायण प्रसाद आदि शामिल थे.