घनुडीह: बेड़ा कोलियरी खजूर बागान निवासी गंगाधर महतो की पत्नी चंपा देवी (22) ने रविवार की रात कुआं में कूद कर जान दे दी. सूचना मिलने के बाद धनसार पुलिस व मृतका के पिता जामताड़ा के कर्मदाहा निवासी दिलमोहन महतो, भाई छोटूलाल महतो, रवि महतो व मामा बेड़ा पहुंचे.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है.
मृतका के मायके वाले गंगाधर महतो के पिता नंदलाल महतो से रिटायरमेंट की आधी राशि देने का दबाव बनाये. करीब चार घंटे तक ड्रामा चला. वहीं पति गंगाधर महतो ने बताया कि रात में बच्चे को दूध पिलाने के सवाल पर चंपा व उसके बीच अनबन हुआ था. गुस्से में आकर उसने कुआं में कूद कर जान दे दी. दिलमोहन का कहना है कि छह वर्ष पूर्व 95 हजार नगद व सामान देकर पुत्री की शादी धूमधाम से की थी. पुत्री ने कभी भी घरेलू विवाद की शिकायत नहीं की थी.