27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच करोड़ के भवन में लगे पुराने दरवाजे

हाल स्वास्थ्य विभाग का . स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है छह माह में बन जायेगा सदर अस्पताल धनबाद : कोर्ट मोड़ में निर्माणाधीन पांच करोड़ के सदर अस्पताल में पुराने दरवाजे लगाये जा रहे हैं. भवन के कई कमरों में ऐसे दरवाजे देखे जा सकते हैं. सदर प्रांगण के दूसरे जर्जर भवनों से निकाल कर […]

हाल स्वास्थ्य विभाग का . स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है छह माह में बन जायेगा सदर अस्पताल

धनबाद : कोर्ट मोड़ में निर्माणाधीन पांच करोड़ के सदर अस्पताल में पुराने दरवाजे लगाये जा रहे हैं. भवन के कई कमरों में ऐसे दरवाजे देखे जा सकते हैं. सदर प्रांगण के दूसरे जर्जर भवनों से निकाल कर दरवाजे इसमें प्रयोग किये जा रहे हैं. वहीं एक ओर टाइल्स लगाये जा रहे हैं, तो दूसरी ओर से कई टाइल्स टूट रहे हैं. अभी भी लगभग 10 प्रतिशत काम पूरा करना बाकी है. सरकार ने छह माह का समय दिया है, लेकिन टारगेट को पूरा करने में नियमों की अनदेखी की जा रही है. भवन का निर्माण स्वास्थ्य विभाग का इंजीनियरिंग सेल कर रहा है. ज्ञात हो कि विधान सभा में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने छह माह के अंदर धनबाद में निर्माणाधीन सदर अस्पताल का काम पूरा कर लेने का दावा किया है.
आठ वर्ष में भी नहीं बना अस्पताल : सदर अस्पताल को वर्ष 2008 में सरकार ने स्वीकृति प्रदान की गयी थी. नियमानुसार 18 माह में अस्पताल बनाने की बात कही गयी थी. तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही ने धनबाद में इसका शिलान्यास किया था. चार करोड़ 88 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी थी. लेकिन दो वर्ष तक जमीन ही नहीं मिली. इसके बाद वर्ष 2013 में प्राक्कलन राशि 5 करोड़ 37 लाख रुपये हो गयी. इसमें 5 करोड़ 29 लाख रुपये खर्च हो गये हैं.
सतह से काफी नीचे बना है भवन : कोर्ट मोड़ के सबसे अंतिम छोर पर सदर अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है. आलम यह है कि बरसात में निर्माणाधीन भवन में पानी घुस रहे हैं. यहां काम करने वाले लोगों का भी कहना है कि बरसात में यहां पानी की समस्या आ सकती है. इमरजेंसी वार्ड व कई इंडोर वार्ड ढलान में आ गये हैं. वहीं भवन के आसपास अतिक्रमण को अब तक नहीं हटाया गया है.
मामले की जानकारी फिलहाल नहीं है. काम इंजीनियरिंग सेल कर रहा है. पूरी जानकारी लेकर ही आगे बता सकती हूं.
डॉ चंद्रांबिका श्रीवास्तव, सीएस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें