कार्य प्रभावित. सुदामडीह कोल वाशरी प्रबंधन पर मनमानी का आरोप
Advertisement
ठप रही एटी देवप्रभा की ट्रांसपोर्टिंग
कार्य प्रभावित. सुदामडीह कोल वाशरी प्रबंधन पर मनमानी का आरोप रविवार को कांटा बंद रखने का जारी हुआ फरमान पूरे दिन खड़े रहे कोयला लदे हाइवा सुदामडीह : बीसीसीएल सुदामडीह वाशरी प्रबंधन के एक फैसले के चलते रविवार को एटी देवप्रभा का ट्रांसपोर्टिंग कार्य प्रभावित हुआ. भौंरा थ्री पिट से सुदामडीह वाशरी तक कोयला परिवहन […]
रविवार को कांटा बंद रखने का जारी हुआ फरमान
पूरे दिन खड़े रहे कोयला लदे हाइवा
सुदामडीह : बीसीसीएल सुदामडीह वाशरी प्रबंधन के एक फैसले के चलते रविवार को एटी देवप्रभा का ट्रांसपोर्टिंग कार्य प्रभावित हुआ. भौंरा थ्री पिट से सुदामडीह वाशरी तक कोयला परिवहन में लगे हाइवा वजन के लिए सुदामडीह कांटा घर पर सुबह नौ बजे से खड़े रहे. जब कांटा घर नहीं खुला, तो पता चला कि वाशरी प्रबंधन के आदेश से रविवार को अचानक इसे बंद कर दिया गया है. लिखित सूचना न तो एटी देवप्रभा कंपनी,
न ही संबंधित परिवहन ठेकेदार को दी गयी थी. आज सुबह जब हाइवा थ्री पिट से कोयला लोड कर सुदामडीह कांटा घर पहुंचे, तब उन्हें जानकारी हुई. प्रबंधकीय सूत्रों के अनुसार, सारा खेल रविवार को ड्यूटी देने को लेकर हुआ. संडे ड्यूटी को लेकर दो यूनियनों के बीच विवाद चल रहा है. वाशरी प्रबंधन ने पहली बार रविवार को कांटा घर में किसी कर्मचारी को ड्यूटी नहीं दी. यह चर्चा का विषय बना हुआ है. ट्रांसपोर्टिंग ठेकेदार वीरेंद्र यादव ने बताया कि एक जुलाई, 16 से 31 जुलाई, 16 तक थ्री पिट से सुदामडीह कोल वाशरी में कोयला परिवहन करने का लिखित आदेश मिला है.
इसमें संडे व हॉलिडे में भी कांटा चालू रखने की बात कही गयी है. लेकिन प्रबंधन ने मनमाने ढंग से रविवार को कांटा बंद रखा. इस कारण ट्रांसपोर्टिंग में लगे हाइवा संख्या जेएच 10 एक्स-2366, जेएच 10 एक्स-7321, जेएच 10 एक्स-2666, जेएच 10 एक्स-4652, जेएच 10 एक्स-5064 कोयला लोड कर पूरे दिन खड़े रहे. कांटा घर बंद रहने से पूर्वी झरिया क्षेत्र की डिपार्टमेंटल ट्रांसपोर्टिंग भी बंद करनी पड़ी. इससे इजे एरिया को काफी नुकसान झेलना पड़ा.
कंपनी व राष्ट्र को नुकसान
वाशरी प्रबंधन जहां जरूरत नहीं है, वहां कर्मियों से संडे ड्यूटी कराता है. इस कार्यशैली से कंपनी व राष्ट्र को नुकसान हो रहा है.
अरुण कुमार शाही, सह सचिव, जमसं (बच्चा)
मौखिक सूचना दी थी
रविवार को कांटा बंद रखने की सूचना मौखिक रूप से इजे एरिया के जीएम को दे दी गयी थी.
एम आलम, वाशरी जीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement