28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक ने सील की डिटरजेंट फैक्टरी जमीन दिखा कर लिया था लोन

नहीं चुकाया तो की गयी कार्रवाई धनसार : यूनाइटेड बैंक ने शुक्रवार को बरमसिया में एक डिटरजेंट फैक्टरी को सील कर दिया. फैक्टरी के लिए उक्त बैंक से पीएमआरवाई के तहत साढ़े 18 लाख रुपये का कर्ज लिया गया था. 2012 में प्लॉट नंबर 145 को मोरगेज रख कर अर्जुन कुमार प्रसाद ने यह लोन […]

नहीं चुकाया तो की गयी कार्रवाई

धनसार : यूनाइटेड बैंक ने शुक्रवार को बरमसिया में एक डिटरजेंट फैक्टरी को सील कर दिया. फैक्टरी के लिए उक्त बैंक से पीएमआरवाई के तहत साढ़े 18 लाख रुपये का कर्ज लिया गया था. 2012 में प्लॉट नंबर 145 को मोरगेज रख कर अर्जुन कुमार प्रसाद ने यह लोन लिया था. कुछ दिनों बाद उक्त जमीन पर विवाद शुरू हो गया. तब श्री प्रसाद ने बगल के प्लाॅट 144 पर उक्त फैक्टरी लगायी. प्लॉट नंबर 144 की जमीन उसके पिता के नाम से है.
बैंक ने उसे आज सील कर दिया. इधर, श्री प्रसाद ने कहा कि जब उसने प्लॉट नंबर 145 की जमीन मोरगेज की तो बैंक ने 144 नंबर प्लाॅट की जमीन क्यों सील की. उन्होंने कहा कि सील करने से पहले उन्हें बैंक की ओर से नोटिस देना चाहिए था. बैंक प्रबंधन का कहना है अर्जुन कुमार प्रसाद ने उक्त फैक्टरी के नाम से लोन लिया था. पहले भी कई बार उसे सूचना दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें