धनबाद: टेक्निकल एडुकेशन में आइएसएम देश के लिए सेंट्रल पिलर साबित हुआ है. तभी तो कई विदेशी यूनिवर्सिटी शिक्षा व शोध के क्षेत्र में संस्थान के साथ मिल कर काम करने को इच्छुक हैं. टीचर्स से लेकर संसाधन तक हर मामले से परिपूर्ण है यह संस्थान. फॉरेन में जॉब दिलाने में संस्थान का लैंग्वेज लैब उत्प्रेरक की भूमिका निभा रहा है.
लगन व कड़ी मेहनत के बल पर मिल रही सुविधा का लाभ उठायें. ये बातें आइएसएम के निदेशक प्रो.डीसी पाणिग्रही ने कही. वह मंगलवार को पेनमेन हॉल में नये नामांकित स्टूडेंट्स के इंडक्शन क्लास को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे.
रैंगिग फ्री के लिए संस्थान कृतसंकल्प : मौके पर डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो.जे मानम ने कहा कि अनुशासन के मामले की गयी कार्रवाई से भी अवगत कराया. स्पष्ट किया कि संस्थान को रैंगिंग फ्री रखने के लिए प्रबंधन कृत संकल्पित है.
पर्यटन स्थलों पर जाना खतरनाक : प्रो मानम ने भटिंडा फॉल, पंचेत, मैथन आदि में स्टूडेंट्स के साथ हुए हादसा का तिथि के साथ जिक्र करते हुए बताया कि उक्त पर्यटन स्थलों पर जाना सुरक्षा की दृष्टिकोण से खतरनाक है. ऐसे में उक्त स्थलों पर जाना व कैंपस में मोटरसाइकिल रखना व चलाना पूर्ण प्रतिबंधित है. मौके पर उन्होंने विभागवार डीन, विभागाध्यक्ष, फैकल्टी से स्टूडेंट्स का परिचय कराया.