धनबाद : बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के भुवनेश्वर सिंह ने 18 नॉर्थ ऑफिस डोरंडा के शांतनु चौधरी के खिलाफ जमीन दिखा कर 13 लाख रुपए ठगी करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस को बताया कि पार्क मार्केट स्थित जमीन दिखा कर अग्रिम राशि के नाम पर कई किस्तों में शांतनु ने 13 लाख रुपये ले लिए. जब इकरारनामा करने की बात कही तो आज कल कह कर टहला रहे हैं. न तो पैसा दिया और न ही जमीन की रजिस्ट्री की.
इसके बाद अखबार में छपी खबर पढ़ कर देखा कि उक्त जमीन दिखा कर शांतनु ने झरिया के रुस्तम अंसारी से भी 20 लाख रुपये लिये हैं. मैंने उस जमीन के बारे में जानकारी ली तो पता चला शांतनु ने उस जमीन पर कई लोगों से पैसे ले लिये हैं. शांतनु सिविल इंजिनियर हैं और रांची में पांच वर्ष तक रहे हैं. मुझे क्या पता था कि 72 वर्ष का आदमी इतना बड़ा घपला कर सकता है. भुवनेश्वर रांची में बिजनेस करते हैं.