मेंटेनेंस और ट्री कटिंग के नाम पर ऊर्जा विभाग ने चार घंटे काटी बिजली
Advertisement
शहर के कई इलाकों में घंटों कटी रही बिजली
मेंटेनेंस और ट्री कटिंग के नाम पर ऊर्जा विभाग ने चार घंटे काटी बिजली धनबाद : ऊर्जा विभाग की ओर से मेंटेनेंस के कारण शहर के हीरापुर, धैया, पॉलिटेक्निक रोड सहित अन्य क्षेत्रों में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न दो बजे दिन तक बिजली कटी रही. बिजली आने के कुछ देर बाद फिर से एक […]
धनबाद : ऊर्जा विभाग की ओर से मेंटेनेंस के कारण शहर के हीरापुर, धैया, पॉलिटेक्निक रोड सहित अन्य क्षेत्रों में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न दो बजे दिन तक बिजली कटी रही. बिजली आने के कुछ देर बाद फिर से एक घंटे के लिए बिजली गुल हो गयी.
हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम लाल पासवान ने बताया कि हीरापुर, धैया से लेकर भूली तक ट्री कटिंग की गयी. साथ ही मेंटेंनेस का काम हुआ. पहले नौ बजे से एक बजे तक शट डाउन लेना था लेकिन 10 बजे लिया गया. बाद में बिजली कटने के बारे में कहा कि फ्यूज आदि उड़ा होगा.
चोरी के खिलाफ 28 से अभियान : ऊर्जा विकास निगम की रांची में हुई बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. यहां आये पत्र में सौ फीसदी बिल वसूलने का भी निर्देश दिया गया है.
नेम एंड फेम अभियान शुरू : ऊर्जा विभाग ने बकाया वसूलने के लिए नयी तरकीब निकाली है. योजना का नाम नेम एंड फेम दिया गया है. कार्यपालक अभियंता मो असगर अली अंसारी ने बताया कि बकायेदारों का कनेक्क्शन काटने के साथ सर्टिफिकेट केस तो किया ही जा रहा है इसके साथ ही वैसे सभी बकायेदारों के नाम सभी बिजली कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चिपकाये जायेंगे. साथ ही अखबारों में उनके नाम प्रकाशित करने की योजना है ताकि आम लोगों को भी जानकारी हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement