धनबाद : गैंगस्टर फहीम खान के भांजे गोपी खान को शनिवार को धनबाद से दुमका जेल भेज दिया गया. गोपी का छोटा भाई प्रिंस खान भी दुमका जेल में है. प्रिंस को 29 जून को दुमका जेल भेजा गया था. प्रिंस पर सीसीए लगाया गया है. एडवाइजरी बोर्ड से सीसीए की मंजूरी हो चुकी है. […]
धनबाद : गैंगस्टर फहीम खान के भांजे गोपी खान को शनिवार को धनबाद से दुमका जेल भेज दिया गया. गोपी का छोटा भाई प्रिंस खान भी दुमका जेल में है. प्रिंस को 29 जून को दुमका जेल भेजा गया था. प्रिंस पर सीसीए लगाया गया है. एडवाइजरी बोर्ड से सीसीए की मंजूरी हो चुकी है. गोपी के खिलाफ भी सीसीए लगाया गया है.
सीसीए की एडवाइजरी बोर्ड में सुनवाई हो चुकी है.
इकबाल फरार : फहीम का बेटा इकबाल के खिलाफ भी सीसीए की अनुशंसा की जा चुकी है. इकबाल एक माह से फरार चल रहा है. जिल प्रशासन इकबाल की संपत्ति कुर्क करनेकी तैयारी में है.
बंटी व ऋृतिक को जमानत : जेल में बंद बंटी खान, उसके दोस्त ऋृतिक खान तथा डिक्की को जमानत मिल गयी है. दोनों को हाइकोर्ट से जमानत मिली है. सोमवार को तीनों सोमवार को जेल से बाहर आ सकता है.