धनबाद : जिला परिषद भाड़ा निर्धारण समिति की जिप के सभागार में बुधवार को हुई बैठक में कई निर्णय लिये गये. बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष रोबिन गोराई ने की. संचालन मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी गणेश कुमार ने किया. जिला अभियंता जितेंद्र पासवान, सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता समेत कमेटी के सदस्य प्रियंका पाल, […]
धनबाद : जिला परिषद भाड़ा निर्धारण समिति की जिप के सभागार में बुधवार को हुई बैठक में कई निर्णय लिये गये. बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष रोबिन गोराई ने की. संचालन मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी गणेश कुमार ने किया. जिला अभियंता जितेंद्र पासवान, सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता समेत कमेटी के सदस्य प्रियंका पाल, दुर्गा दास, दिल मोहम्मद,
जिला चेंबर के अध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं दुकानदारों के प्रतिनिधि मौजूद थे. एक सप्ताह के अंदर जमानत राशि जमा नहीं करने पर दुकानों का आवंटन रद्द कर फिर से नीलामी की जायेगी. जिला अभियंता जितेंद्र पासवान ने बताया कि उनलोगों को पूर्व में भी एक बार नोटिस दिया जा चुका है. इस पर तय हुआ कि एक बार कल ही नोटिस दिया जाय और एक सप्ताह में वे लोग बैक नहीं होते हैं तो उनका आवंटन रद्द कर दिया जाय.
जिला अभियंता ने बताया कि दो माह पहले जितनी भी दुकानों की नीलामी हुई थी उसमें से सिर्फ दो लोगों ने ही जमानत की राशि देकर एग्रीमेंट कराया. बाकी के सभी 20 लोगों ने दुबारा झांकना भी गवारा नहीं समझा.
दुकानों का भाड़ा बढ़ेगा : चहल-पहल वाले क्षेत्रों की दुकानों का भाड़ा 13 रुपये प्रति स्क्वायर फुट किया जायेगा. इसमें बेकारबांध, पुराना बाजार, मिश्रित भवन, बरटांड़, धैया, गोल्फ ग्राउंड स्थित सर्वे कार्यालय के निकट की दुकान, माडा कार्यालय के निकट की दुकान, जिला परिषद कार्यालय परिसर के बाहर की दुकानें शामिल है. इस पर चेंबर के प्रतिनिधियों ने बरटांड़, बेकारबांध एवं धैया की दुकानों का भाड़ा इस दर पर देने में असमर्थता जतायी. डीडीसी ने संबंधित जेई ओर एई को फिर से वहां का मूल्यांकन करके एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा. कुमार टॉकीज एवं झरना पाड़ा का भाड़ा प्रति दुकान 600 रुपये करने पर विचार हुआ. कतरास के ट्रेकर स्टैंड, मलकेरा, भेलाटांड़ के निकट की दुकानों का भी भाड़ा छह सौ रुपये करने पर विचार हुआ. कतरास के ही पचगढ़ी बाजार एवं कनीय अभियंता आवास परिसर के निकट की दुकानों का भाड़ा आठ रुपये प्रति स्क्वायर फुट करने तथा झरिया के टांगा स्टैंड, बिहार टॉकीज एवं झरिया थाना के निकट की दुकानों का भाड़ा 13 रुपये प्रति स्क्वायर फुट करने पर विचार हुआ.
बंद पड़े र्क्वाटर भी दिये जायेंगे किराये पर : जिला परिषद की बंद पड़े क्वार्टरों को भी किराया पर देने पर विचार हुआ. उसका भाड़ा आज तय नहीं हो सका. डीडीसी ने सभी अभियंताओं को क्वार्टरों की अद्यतन स्थिति और कितने वर्ग फुट में है इसकी जानकारी अगले एक सप्ताह में देने को कहा ताकि उसका भाड़ा निर्धारण कर उसे किराये पर दिया जा सके.