धनबाद : कतरास बाजार पोस्ट ऑफिस रोड के अनुराग राजगढ़िया की शिकायत पर धनबाद थाना में कतरास के तिलाटांड़ निवासी कमलेश सिंह व उनके पुत्र अभिषेक सिंह पर मारपीट व रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया है. अनुराग ने पुलिस को बताया कि वह अपने मित्र से मिलने रांगाटाड़ आया था. रांगाटाड़ के समीप खड़ा होकर वह बात कर रहा था कि कमलेश सिंह व अभिषेक सिंह अपने पांच अन्य साथियों के साथ आ धमके.
अभिषेक ने गाली-गलौज करते हुए मेरे सिर पर पिस्टल सटा दिया और बोला 20 हजार रुपये दो नहीं तो मार दूंगा. मैंने अपनी जान बचाने के लिए पॉकेट से 3700 रुपये निकाल कर दे दिये. इसके बाद कमलेश सिंह ने कहा इतने से क्या होगा. जान बचाने के लिए मैंने अपने गले से 25 हजार 500 रुपए का सोना की चेन दे दी. इतने में आस-पास के लोगों को जुटता देख सभी अपनी सिटी होंडा कार में सवार होकर चलते बने. पुलिस से अनुराग ने अपनी जान माल की रक्षा की गुहार लगायी है.