21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रबंधन की दलाली कर रहे नेता : पाठक

घनुडीह : तिसरा थाना क्षेत्र की कुइयां कोलियरी जीरो सीम खदान बंदी की चर्चा फैलते ही क्षेत्र में लोहा चोर सक्रिय हो गये हैं. एक सप्ताह के अंदर कुइयां कोलियरी गोदाम में कर्मियों को बंधक बना कर दो बार लाखों की लूट हो चुकी है. वहीं कुइयां पांच नंबर हॉलेज घर का दर्जनों कर्कट शीट […]

घनुडीह : तिसरा थाना क्षेत्र की कुइयां कोलियरी जीरो सीम खदान बंदी की चर्चा फैलते ही क्षेत्र में लोहा चोर सक्रिय हो गये हैं. एक सप्ताह के अंदर कुइयां कोलियरी गोदाम में कर्मियों को बंधक बना कर दो बार लाखों की लूट हो चुकी है. वहीं कुइयां पांच नंबर हॉलेज घर का दर्जनों कर्कट शीट व लोहा का एंगल अपराधी ले गये. साथ ही,

एसडीएल मशीन का कीमती पुर्जा व खिड़की की भी चोरी हो गयी है. बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव प्रह्लाद महतो व स्थानीय नेता देव रंजन दास ने बताया कि वर्ष 2012 में एनसी पैच आउटसोर्सिंग चालू करने के समय कुइयां प्रबंधन ने पांच नंबर खदान को चालू करने का आश्वासन दिया था. डीटी के आदेश पर आनन-फानन में प्रबंधन ने लाखों रुपये खर्च कर हॉलेज घर का निर्माण भी कराया. लेकिन आज तक पांच नंबर खदान चालू नहीं हुई. प्रबंधन सही समय पर घटना की शिकायत थाना में नहीं करता है.

इंस्पेक्टर ने किया निरीक्षण : बस्ताकोला के प्रभारी सीआइएसएफ इंस्पेक्टर राजधारी व क्राइम विभाग के राकेश सिंह व एच अंसारी ने कुइयां कोलियरी का निरीक्षण किया. राजधारी ने बताया कि अखबार पढ़ कर ही चोरी की सूचना मिलती है. प्रबंधन चोरी मामले पर गंभीर नहीं है. सिर्फ दोषारोपण करते आ रहा है. कुइयां गोदाम में सीआइएसएफ ड्यूटी बढ़ाने के लिए आवेदन भी नहीं दिया. इंस्पेक्टर ने कहा कि क्षेत्र में रात्रि गश्ती बढ़ायी जायेगी. अपराधियों पर नकेल कसी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें