घनुडीह : तिसरा थाना क्षेत्र की कुइयां कोलियरी जीरो सीम खदान बंदी की चर्चा फैलते ही क्षेत्र में लोहा चोर सक्रिय हो गये हैं. एक सप्ताह के अंदर कुइयां कोलियरी गोदाम में कर्मियों को बंधक बना कर दो बार लाखों की लूट हो चुकी है. वहीं कुइयां पांच नंबर हॉलेज घर का दर्जनों कर्कट शीट व लोहा का एंगल अपराधी ले गये. साथ ही,
एसडीएल मशीन का कीमती पुर्जा व खिड़की की भी चोरी हो गयी है. बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव प्रह्लाद महतो व स्थानीय नेता देव रंजन दास ने बताया कि वर्ष 2012 में एनसी पैच आउटसोर्सिंग चालू करने के समय कुइयां प्रबंधन ने पांच नंबर खदान को चालू करने का आश्वासन दिया था. डीटी के आदेश पर आनन-फानन में प्रबंधन ने लाखों रुपये खर्च कर हॉलेज घर का निर्माण भी कराया. लेकिन आज तक पांच नंबर खदान चालू नहीं हुई. प्रबंधन सही समय पर घटना की शिकायत थाना में नहीं करता है.