Advertisement
गरीबों के लिए 5078 आवास बनायेगा निगम
धनबाद : प्रधानमंत्री आवास योजना को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू हो गयी है. इसके लिए अलग से टीम गठित की गयी है. पांच सदस्यीय टीम में अभियंता, सहायक व सिटी मैनेजर को रखा गया है. लाभुकों की जमीन के कागजात व आवास के लिए नींव खुदवाने का काम टीम को सौंपा गया है. […]
धनबाद : प्रधानमंत्री आवास योजना को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू हो गयी है. इसके लिए अलग से टीम गठित की गयी है. पांच सदस्यीय टीम में अभियंता, सहायक व सिटी मैनेजर को रखा गया है. लाभुकों की जमीन के कागजात व आवास के लिए नींव खुदवाने का काम टीम को सौंपा गया है. नगर निगम क्षेत्र में 5078 आवास बनना है. प्रथम चरण में 865 लाभुकों के आवेदन का चयन किया गया है.
दिल्ली से हो रही मॉनीटरिंग
प्रधानमंत्री आवास योजना की मॉनिटरिंग दिल्ली से हो रही है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हर दिन योजना की अद्यतन जानकारी ली जा रही है. योजना की धीमी गति पर नगर विकास मंत्रालय की फटकार के बाद नगर निगम रेस हो गया है.
किसे मिलेगा योजना का लाभ
योजना के तहत 5078 आवास बनाने का लक्ष्य है. इसमें सामान्य कोटि के 2023, अनुसूचित जाति के 872, अनुसूचित जनजाति के 101, पिछड़ा वर्ग के 2082 और अल्पसंख्यक वर्ग के 945 लाभुकों को योजना का लाभ मिलेगा.
लाभुकों को देने होंगे निम्न कागजात
7.6.2015 के पूर्व धनबाद में रहने का प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड या आधार कार्ड, अंचल अधिकारी से निर्गत आवास स्वामित्व का प्रमाण पत्र, बैंक खाता, लाभुक के संतानों की विवरणी का कागजात (वंशावली), जमीन के कागजात, परिवार के साथ लाभुक का सामूहिक फोटो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement