22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरेश सिंह हत्याकांड के गवाह ने रघुकुल के बिजनेस पार्टनर को गिरफ्तार कराया

साल भर पुराने मामले में नन एफअाइआर अभियुक्त हैं सत्येंद्र, मारपीट और धमकी देने का आरोप शराब व बालू कारोबारी पुंज सिंह के भाई हैं, झरिया में रहते हैं धनबाद : सुरेश सिंह हत्याकांड के गवाह देवेंद्र सिंह से गाली-गलौज करने, मारपीट व धमकी देने के मामले में धनबाद थाना की पुलिस ने रघुकुल के […]

साल भर पुराने मामले में नन एफअाइआर अभियुक्त हैं सत्येंद्र, मारपीट और धमकी देने का आरोप
शराब व बालू कारोबारी पुंज सिंह के भाई हैं, झरिया में रहते हैं
धनबाद : सुरेश सिंह हत्याकांड के गवाह देवेंद्र सिंह से गाली-गलौज करने, मारपीट व धमकी देने के मामले में धनबाद थाना की पुलिस ने रघुकुल के बिजनेस पार्टनर और शराब-बालू कारोबारी पुंज सिंह के भाई सत्येंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. सत्येंद्र मामले के नन एफआइआर अभियुक्त हैं.
मूलत: बिहार के भोजपुर जिला अंतर्गत कोइलवर थाना के धनडीहा गांव निवासी सत्येंद्र झरिया हेटलीबांध में रहते हैं. सत्येंद्र को नाटकीय तरीके से देवेंद्र ने ही पकड़वाया. देवेंद्र का कहना है कि एक साल पहले पुंज व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने पुराने केस में जैसे उन्हें गिरफ्तार करवाया था उसी तरह मैंने भी पुंज के भाई को पकड़वा दिया है. डिप्टी मेयर पहले से ही जेल में हैं.
सत्येंद्र दोपहर में पुराने केस में जानकारी के लिए धनबाद थाना पहुंचे थे. वह किसी अफसर से बातचीत कर रहे थे. इसकी सूचना देवेंद्र को फोन पर मिल गयी. देवेंद्र अपने सरकारी बॉडीगार्ड के साथ थाना आ धमके. पुलिस वालों से कहने लगे कि उनके मामले में सत्येंद्र अभियुक्त हैं.
सत्येंद्र थाना परिसर से निकलने लगे तो देवेंद्र ने अपने बॉडीगार्ड के सहयोग से पुलिस वालों से उसे पकड़वा दिया. देवेंद्र खुद घंटों धनबाद थाना में जमे थे. उन्होंने अभियुक्त की थाना में खातिरदारी करने का आरोप लगाते हुए इस पर एतराज जताया. देवेंद्र ने आरोप लगाया कि मामले में पुंज नामजद हैं. वह अभी फरार हैं. जबकि पुलिस रिकार्ड के अनुसार केस में नामजद एकलव्य सिंह व पुंज सिंह जमानत पर हैं. देवेंद्र ने आरोप लगाया है कि ये लोग उनकी हत्या करवा सकते हैं.
थाना परिसर में हॉट टॉक
धनबाद थाना में अपने केस का स्टेटस लेने आये थे सत्येंद्र सिंह. मौके पर देवेंद्र भी पहुंच गये. देवेंद्र ने पुलिस अफसरों से कहा कि सर ये अभियुक्त हैं, कैसे आ गये. पकड़ लीजिए. हाजत में बंद कर दीजिए. हम केस के वादी हैं. सत्येंद्र की गिरफ्तारी का आदेश है.
सत्येंद्र कहने लगे केस में वह अभियुक्त नहीं है. कैसे पकड़ायेंगे. गलत आरोप लगाया जा रहा है. केस का रिकार्ड देखा जाय. वह थाना में बैठ गये. कुछ देर बाद वह थाना से निकल रहे थे. देवेंद्र ने घेर लिया हल्ला करने लगे. दोनों ओर से हॉट टॉक होने लगी. देवेंद्र ने ओडी अफसर से शिकायत की. देखिए अभियुक्त भागे जा रहे हैं. पहरा ड्यूटी व ओडी अफसर सत्येंद्र को बुला अंदर ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें