धनबाद : पौधरोपण एक पुनीत कार्य है. इससे न केवल पर्यावरण की रक्षा होती है, बल्कि मानव जीवन का भी कल्याण होता है. वृक्ष हर तरह से लाभदायक है. गरमी के दिनों में लोग छाया के लिए वृक्ष तलाशते हैं. फल खाने के लिए भी पेड़ पर ही निर्भर रहते हैं. साथ ही वृक्ष एक अमूल्य संपत्ति भी है. पशु-पक्षी भी पेड़ पर आश्रित रहते हैं. ये बातें पद्मश्री एवं सिंफर एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष प्रो. हर्ष गुप्ता ने कही.
उन्होंने शनिवार को सिंफर के मुख्य प्रशासनिक भवन में आयोजित सामूहिक पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया. सिंफर के निदेशक डॉ पीके सिंह ने कहा कि संस्थान में विश्व पर्यावरण दिवस के दिन से ही लगातार पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है. संस्थान के कर्मी एवं उनके परिजन इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान सिंफर स्टॉफ क्लब के सचिव डॉ राज शेखर सिंह सहित कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.