धनबाद : कंपोजिट कंट्रोल रूम (सीसीआर) में शनिवार को ग्लोबल पॉजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) ट्रैकिंग सिस्टम का उदघाटन किया गया. सिटी एसपी अंशुमान, ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दनन ने किया. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के आग्रह पर झरिया विधायक ने जीपीएस सिस्टम के लिए जिला पुलिस को सात लाख रुपये विधायक निधि से दिये. सीसीआर में जीपीएस मॉनीटर सिस्टम सॉफ्टवेयर, बड़ी स्क्रीन लगायी गयी है.
स्क्रीन पर जिले भर के सभी थानों के गश्ती दल, सिटी पेट्रोलिंग के 10 वाहन, हाइवे पेट्रोलिंग के 10 वाहन व टाइगर मोबाइल के 40 वाहनों का लोकेशन लाइव अब सीसीआर में दिखता रहेगा. चौबीस घंटे सीसीआर में बैठे पुलिस अफसर व पुलिसकर्मी मॉनीटरिंग करेंगे. कौन वाहन कहां खड़ा है, कब से खड़ा है, कितनी स्पीड से चल रहा है सभी जानकारी जीपीएस से मिलती रहेगी. यहीं से वाहनों को दिशा-निर्देश भी दिये जाते रहेंगे.
एसएसपी, सिटी व ग्रामीण एसपी, सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदारों के मोबाइल में भी जीपीए, एप्स उपलब्ध है. ये अफसर भी जीपीएस से पुलिस गश्ती दल की गतिविधियों सें वाकिफ होते रहेंगे. मौके पर झरिया विधायक के प्रतिनिधि केडी पांडेय समेत कई पुलिस अफसर मौजूद थे.