22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शशि को दो सप्ताह में करें गिरफ्तार

सुरेश सिंह हत्याकांड. हाइकोर्ट ने धनबाद पुलिस को लगायी फटकार, दिया आदेश जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय के कोर्ट ने एसएसपी से पूछा कि 55 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पुलिस क्या कर रही है. धनबाद : रांची हाइकोर्ट ने कोल कारोबारी व कांग्रेस नेता सुरेश हत्याकांड के […]

सुरेश सिंह हत्याकांड. हाइकोर्ट ने धनबाद पुलिस को लगायी फटकार, दिया आदेश

जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय के कोर्ट ने एसएसपी से पूछा कि 55 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पुलिस क्या कर रही है.
धनबाद : रांची हाइकोर्ट ने कोल कारोबारी व कांग्रेस नेता सुरेश हत्याकांड के मुख्य आरोपी शशि सिंह उर्फ अनिमेष सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने पर शुक्रवार को कड़ी नाराजगी जतायी. धनबाद एसएसपी को दो सप्ताह में अभियुक्त को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. गिरफ्तार करने में पुलिस की शिथिल कार्रवाई पर पुलिस को कोर्ट की फटकार लगी है. शशि सिंह झरिया के भाजपा विधायक संजीव सिंह का चचेरे भाई हैं.
सुरेश हत्याकांड के गवाह देवेंद्र सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने 15 जुलाई को एसएसपी को सशरीर हाजिर होने का निर्देश दिया था. एसएसपी सुरेंद्र कुमार ने कोर्ट के समक्ष उपस्थित होकर पुलिस का पक्ष रखा. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय के कोर्ट ने एसएसपी से पूछा कि 55 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पुलिस क्या कर रही है. एसएसपी ने बताया कि झारखंड समेत अन्य स्टेट में अभियुक्तों की खोज में दर्जनों बार छापेमारी की गयी.
फरार घोषित कर अभियुक्त की संपत्ति कुर्क की गयी. अभियुक्त पर इनाम की राशि घोषित की गयी है. कोर्ट ने पूछा कि कुर्की में क्या संपत्ति जब्त की गयी है. कोर्ट ने दो सप्ताह में अभियुक्त को गिरफ्तार करने व कार्रवाई की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश धनबाद एसएसपी को दिया है. कोर्ट ने गवाह सह याचिकाकर्ता को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
मामले की सुनवाई विगत 24 जून व आठ जुलाई को भी हुई थी. पूछा है कि गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने क्या-क्या कदम उठाये हैं. अदालत ने कहा कि प्रार्थी मामले का गवाह है, उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी देवेंद्र सिंह ने याचिका दायर कर अपनी जान पर खतरे की आशंका जताते हुए सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया है.
फरारी में ही शादी की और दो बच्ची के पिता भी बने
फरारी में ही शशि ने शादी की और दो बच्चों के पिता बने. लेकिन पुलिस पता लगा नहीं सकी. सनद रहे कि सुरेश सिंह की हत्या सात दिसंबर 2011 को धनबाद क्लब में कर दी गयी थी. पिता तेजारायण सिंह ने रामधीर सिंह, संजीव सिंह व शशि सिंह के खिलाफ हत्या करने की केस दर्ज करायी थी. रामधीर व संजीव के खिलाफ अनुसंधान जारी है. अभी तक के अनुसंधान में दोनों के खिलाफ कोई साक्ष्य पुलिस को नहीं मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें