रणधीर वर्मा चौक पर दिया धरना
Advertisement
डिप्टी मेयर के समर्थन में जमसं का धरना
रणधीर वर्मा चौक पर दिया धरना कहा -मेयर ने अभियंता को बनाया मोहरा धनबाद : नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं घोटाले की उच्च स्तरीय जांच कराने और डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह पर से मुकदमा उठाने की मांग को लेकर जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. बाद […]
कहा -मेयर ने अभियंता को बनाया मोहरा
धनबाद : नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं घोटाले की उच्च स्तरीय जांच कराने और डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह पर से मुकदमा उठाने की मांग को लेकर जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. बाद में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. अध्यक्षता सुग्रीव सिंह व संचालन मो एहसान ने किया. उपायुक्त को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि निगम के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह ने एकलव्य सिंह पर जो मुकदमा दर्ज कराया है,
वह तथ्य से परे है. भ्रष्ट अधिकारियों तथा उनके मनचाहे ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए यह चक्रव्यूह रची गयी. सूर्या रोशनी लिमिटेड को फायदा पहुंचाने के लिए निगम के अभियंता ने लोक सेवक के आचरण व कतर्व्यों की सारी सीमा लांघी. इसका विरोध एकलव्य करते रहे, जो मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल को का नगवार लगा.
सूर्या रोशनी को काम आवंटित करने के पीछे महापौर शेखर अग्रवाल का निजी लाभ है. इसलिए शेखर अग्रवाल ने अरुण कुमार सिंह को आगे कर मुकदमा दर्ज करवाया. धरना में रामकृष्ण पाठक, मल्लू सिंह, संतोष दास, रवि दत्ता, मुकेश राणा, विकास सिंह, रेखा देवी, अजीत सिंह, राजा यादव, सुबोध सिंह, राजकुमार पासवान, कंवर सिंह, सुधीर राम आदि मौजूद थे.
पुटकी में भी बैठक : पुटकी. जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) एवं पुटकी के कांग्रेसियों की संयुक्त बैठक मंगलवार को पुटकी में हुई. अध्यक्षता शाहरूख खान व संचालन प्रमोद साव ने किया. वक्ताओं ने कहा कि धनबाद नगर निगम में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. निगम में ‘खाता ना बही, मेयर जो कहे वही सही’ का खेल चल रहा है. भ्रष्टाचार का विरोध करने पर डिप्टी मेयर को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. इसके विरोध में सड़क से निगम तक आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में पूर्व चेंबर अध्यक्ष (पुटकी) हीरालाल शर्मा, बबलू पालित, डब्लू अंसारी, नाथ नारायण यादव, अली अहमद, नागेंद्र पासवान, भोला प्रसाद, मंटू सिंह, मो. आजाद, कलाम मुस्तफा, श्रवण पासवान, अनवर अंसारी, अमित सिन्हा, धरम पासवान आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement