आरा से खाली हाथ लौटी टीम, ममेरे भाई के तिलक में पहुंचने की थी सूचना
Advertisement
11 दिनों में डिप्टी मेयर को खोज नहीं पायी पुलिस
आरा से खाली हाथ लौटी टीम, ममेरे भाई के तिलक में पहुंचने की थी सूचना धनबाद : पिछले 11 दिनों में धनबाद की पुलिस डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह उर्फ छोटे सिंह को खोज नहीं पायी है. अलबत्ता पुलिस की स्पेशल टीम बिहार के भोजपुर जिले के सोनहट्टा व चरखंभा में छापामारी करने गयी थी. सोमवार […]
धनबाद : पिछले 11 दिनों में धनबाद की पुलिस डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह उर्फ छोटे सिंह को खोज नहीं पायी है. अलबत्ता पुलिस की स्पेशल टीम बिहार के भोजपुर जिले के सोनहट्टा व चरखंभा में छापामारी करने गयी थी. सोमवार को टीम लौट आयी है. स्थानीय पुलिस के सहयोग से दोनों जगहों पर छापामारी की गयी. दोनों जगहों पर एकलव्य नहीं मिले. बैंकमोड़ थाना के एएसआइ सह कांड के अनुसंधानकर्ता अशोक कुमार सिंह भोजपुर गये थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि भोजपुर में अपने ममेरे भाई के तिलक समारोह में भाग लेने एकलव्य वहां गये हैं. एकलव्य का नैनिहाल भोजपुर में है.
पुलिस टीम कोर्ट से जारी वारंट लेकर गयी थी. अब पुलिस कोर्ट में बुधवार को वारंट वापस कर इश्तेहार की अरजी देगी. अनुसंधानकर्ता के बाहर रहने के कारण वारंट वापस नहीं हो सका. वारंट वापस नहीं होने के कारण पुलिस इश्तेहार की अरजी नहीं दे सकी. पुलिस तीन जुलाई की रात से ही डिप्टी मेयर को खोज रही है. चर्चा है कि डिप्टी मेयर अभी धनबाद में ही है. पुलिस डिप्टी मेयर का पता नहीं लगा पायी है. निगम के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार
सिंह ने डिप्टी मेयर व उनके प्रतिनिधि राज आनंद खिलाफ बैंकमोड़ थाना में तीन जुलाई को केस दर्ज कराया था. पुलिस ने कोर्ट में दप्रसं 164 के तहत अभियंता का कोर्ट में बयान भी कलमबद्ध करा चुकी है. दोनों की खोज में तीन व चार जुलाई को सरायढेला, धैया व भेलाटांड़ में छापामारी भी हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement