धनबाद: शोषित महिला समाज ने महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. संगठन के 34 वें स्थापना दिवस पर बुधवार को धोबाटांड़ से जुलूस निकाला गया.
राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त कार्यालय में दिया गया. गांधी सेवा सदन में संघ की संस्थापिका रंग नायिका बोस की अध्यक्षता में सभा हुई. उद्घाटन करते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव जलेश्वर महतो ने कहा कि शोषित महिला समाज ने महिलाओं को जागरूक करने में अहम भूमिका निभायी है .
मुख्य अतिथि सुशील कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम महिलाओं में जोश एवं क्रांति का संचार करेगा. विशिष्ट अतिथि रामस्वरूप यादव ने कहा कि महिलाएं जाग उठी हैं.
इनकी ताकत के बल पर धनबाद नया इतिहास लिखेगा. जदयू की जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस मौके पर सर्वसम्मति से जलेश्वर महतो को लोकसभा उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव पास किया गया. कार्यक्रम में जरून बीबी, कुसुम पांडेय, रानी देवी, त्रिवेणी देवी, भिंगिया देवी, सुशीला देवी, प्रकाश नोनियां, राजू कुमार सिंह, भगवान दास शर्मा, शमीम अख्तर, इम्तियाज अहमद उर्फ नजवीं, दिलीप गोस्वामी, शंकर रवानी, कामेश्वर यादव, अवधेश महतो, सुकलदेव राय, आर एस वर्मा, गोपाल जी आदि उपस्थित थे.