22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चना दाल 105 रुपये किलो

धनबाद : बाजार में आग लगी है. हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं. महंगाई से आम जनता त्रस्त है. क्या खायें और क्या पकायें, इसी जुगत में गृहिणियों के दिन-रात कट रहे हैं. महंगाई है कि रुकने का नाम नहीं ले रही है. कभी दलहन में तो कभी तेलहन में उछाल बना हुआ है. […]

धनबाद : बाजार में आग लगी है. हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं. महंगाई से आम जनता त्रस्त है. क्या खायें और क्या पकायें, इसी जुगत में गृहिणियों के दिन-रात कट रहे हैं. महंगाई है कि रुकने का नाम नहीं ले रही है. कभी दलहन में तो कभी तेलहन में उछाल बना हुआ है. 90 से छलांग लगाकर चना दाल 105 रुपये किलो हो गयी है. आलू के भाव भी तेज हैं. सब्जी के दाम में उछाल बना हुआ है. लोगों का कहना है कि क्या यही हैं अच्छे दिन. अच्छे दिन के नाम पर मोदी सरकार को वोट दिया. मोदी सरकार के दो साल पूरे हो गये, लेकिन दाम घटने की बजाय लगातार बढ़ रहे हैं.

डिमांड के अनुसार मंडी में नहीं है दाल : कारोबारियों की मानें तो डिमांड के अनुसार मंडी में दलहन नहीं है. मध्य प्रदेश, यूपी, राजस्थान व महाराष्ट्र में चना दाल का सबसे अधिक प्रोडक्शन होता है. लेकिन इस साल प्रोडक्शन आधा से भी कम हुआ है. लिहाजा चना दाल की कीमत बढ़ रही है. विदेश से चना की आवक होने के बाद इसके दाम में गिरावट आने की संभावना है.
आलू-टमाटर भी तेज : टमाटर के भाव तेज हैं.
बाजार में 60 रुपये किलो बिक रहा है. आलू के भाव में भी लगातार उछाल बना हुआ है. 16 रुपये से छलांग लगाकर आलू 22 रुपये किलो पहुंच गया है. कारोबारियों की मानें तो आलू के दाम और बढ़ेंगे. बंगाल में आलू के भाव तेज हैं. लिहाजा यूपी से आलू की आवक हो रही है. यूपी से आलू की आवक बंद होने के बाद आलू के भाव में और उछाल आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें