धनबाद/सिंदरी : बीआइटी सिंदरी के प्रोफेसर गिरिजेश कुमार के नगदी समेत 65 हजार रुपये की संपत्ति की चोरी शक्तिपुंज एक्सप्रेस में हो गयी है. इस संबंध में श्री कुमार ने रविवार की रात धनबाद जीआरपी में शिकायत दर्ज करायी है. वह अपने परिवार के साथ शक्तिपुंज एक्सप्रेस से सिंगरौली से धनबाद आ रहे थे. इसी क्रम में धनबाद व कतरास स्टेशन के बीच सामान की चोरी हो गयी. वह नौ जुलाई को वह अपनी पत्नी पुष्पा कुमार व बेटी अनन्या के साथ आ रहे थे.
शक्तिपुंज एक्सप्रेस के बी-3 बोगी के बर्थ नंबर 52,53 व 54 पर थे. धनबाद स्टेशन पहुंचने के दस मिनट पहले ही वह अपना सामान उठाकर गेट पर ले आये. उसके बाद छह लोगों ने आकर दोनों गेट को जाम कर दिया. धनबाद स्टेशन पर सभी रात 23.20 बजे उतरे और सिंदरी चले गये. रविवार की सुबह उठे तो देखा कि सूटकेस का ताला टूटा है और उसमें रखा नकद व सामान नहीं है.