धनबाद. बिहार के बाद अब सुपर 30 झारखंड में प्रतिभावान और समाज के वंचित तबके के होनहारों के भविष्य को संवारने के लिए आगे आया है. आइआइटी में साल दर साल निर्धन छात्रों को प्रवेश दिलाने के लिए देशभर में चर्चित हो चुके गणितज्ञ आनंद कुमार की संस्था सुपर 30 की ओर से आगामी 17 जुलाई को झारखंड में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा झारखंड के विभिन्न केंद्रों पर सुबह दस बजे से आयोजित होगी, जिसकी अवधि एक घंटे की होगी.
इस संबंध में सुपर 30 के संस्थापक गणितज्ञ आनंद कुमार ने बताया कि प्रवेश परीक्षा दो स्तरों पर होगी. पहली दसवीं पास विद्यार्थियों के लिए और दूसरी बारहवीं पास विद्यार्थियों के लिए. परीक्षा में 10 फिजिक्स , 10 केमिस्ट्री तथा 10 मैथमेटिक्स के प्रश्न पूछे जायेंगे. धनबाद में परीक्षा का आयोजन धनसार स्थित राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में किया जा रहा है.
15 जुलाई तक प्राप्त करें आवेदन : श्री कुमार ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए 15 जुलाई तक आवेदन राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर से ही प्राप्त किया जा सकता है. इसके लिए 50 रुपये का न्यूनतम शुल्क रखा गया है. आवेदन जमा करने की कोई विशेष तिथि नहीं होगी, बल्कि परीक्षा के ही दिन आवेदन भर कर सेंटर पर लाना होगा.
सिर्फ आर्थिक तौर पर कमजोर विद्यार्थी हो सकते हैं शामिल : श्री कुमार ने स्पष्ट किया कि परीक्षा में सिर्फ निर्धन परिवार के ही विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं और वे किसी भी बोर्ड के हो सकते हैं. चयनित छात्रों को निःशुल्क आइआइटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी तो करायी ही जायेगी. साथ ही उनके रहने और भोजन की भी व्यवस्था निःशुल्क होगी. श्री कुमार ने बताया कि झारखंड में प्रतिभावान छात्रों की भरमार है. यहां के छात्र बड़े-बड़े संस्थानों में जाकर आपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का माद्दा रखते हैं. जरूरत है तो बस उन्हें सही मार्गदर्शन और दिशा देने की. इसी प्रयास के तहत झारखंड में विभिन्न केंद्रों पर सुपर 30 की प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया गया है.
सुपर 30 और आनंद कुमार की लोकप्रियता
मालूम हो कि सुपर 30 अभी-अभी इसके संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार की प्रकाशित जीवनी को लेकर विशेष रूप से चर्चा में है. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को इसकी प्रति सौंपी गयी और उन्होंने आनंद कुमार की पुस्तक के बारे में ट्वीट भी किया. साथ की क्वीन सरीखी फिल्म से चर्चा में आये निर्देशक विकास बहल ने भी हाल ही में आनंद कुमार की जीवनी पर फिल्म बनाने की घोषणा की है. सुपर 30 को टाइम मैगजिन ने दुनिया के अनोखे स्कूल के विशेषण से नवाजा है. कई देशो में सुपर 30 की लोकप्रियता है और डिसक्वरी समेत कई अंतरराष्ट्रीय चैनलों ने सुपर 30 पर डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण किया है.