12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसपी ने टाइगर जवानों की पकड़ी फांकीबाजी, चार को किया सस्पेंड

आधी रात को पुराना स्टेशन में बैठकी करते मिले, सक्रिय जवानों को मिला रिवार्ड धनबाद : एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बुधवार की आधी रात बाद पुराना स्टेशन में टाइगर नंबर 21-22 के जवानों को फांकी मारते पकड़ा. चारों जवान एक जगह बैठे मिले. मौके पर पहुंचे एसएसी ने पूछा तो जवानों ने कहा कि […]

आधी रात को पुराना स्टेशन में बैठकी करते मिले, सक्रिय जवानों को मिला रिवार्ड

धनबाद : एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बुधवार की आधी रात बाद पुराना स्टेशन में टाइगर नंबर 21-22 के जवानों को फांकी मारते पकड़ा. चारों जवान एक जगह बैठे मिले. मौके पर पहुंचे एसएसी ने पूछा तो जवानों ने कहा कि सर पांच मिनट पहले ही यहां आये हैं. कप्तान ने वहां के एक युवक से पूछा कि पुलिस वाले कब से बैठे हैं तो युवक ने बताया कि वे यहां घंटे भर से बैठे हैं. चारों जवानों को फटकार लगाते हुए एसएसपी ने कहा कि क्षेत्र में भ्रमणशील रहना है.
एक जगह बैठना नहीं है. अनजान चेहरे मिले तो पूछताछ कर सत्यापन करना है. एसएसपी ने मौके पर ही विष्णु शरण स्वर्णकार, कुंवर कुमार गुप्ता, संजय कुमार यादव व प्रदीप कुमार राउत को सस्पेंड करने का फरमान सुना दिया. एसएसपी पुराना बाजार, मनईटांड़, जोड़ाफोटक, बैंक मोड़. मटकुरिया रोड, वासेपुर, नया बाजार, डायमंड क्रासिंग, केंदुआ आदि स्थानों पर गये व गश्ती की चेकिंग की. शहर में टाइगर जवानों के साथ-साथ गश्ती भी चुस्त मिली. एसएसपी ने सक्रियता पूर्वक ड्यूटी कर रहे गश्ती दल व टाइगर जवानों को कैश रिवार्ड देने की भी बात कह हौसला अफजाई की. सभी का नाम व नंबर नोट कर लिया. एसएसपी ने बताया कि गुरुवार को ईद के मद्देनजर पुलिसकर्मियों को अलर्ट किया गया था. वैसे भी टाइगर व गश्ती दल को एक जगह बैठ कर व खड़ा होकर नहीं रहना है. क्षेत्र में भ्रमणशील रहना है. टाइगर व गश्ती दल के पास जीपीएस है.
एसएसपी गुरुवार की आधी रात बाद शहर में चेकिंग पर निकले. गश्ती दल टाइगर का लोकेशन मैनपैक से लेते रहे और जीपीएस पर लोकेशन जांचते रहे. पुलिसकर्मियों को बिना नंबर की दोपहिया व चारपहिया वाहनों को पकड़ने का निर्देश दिया. रात में अनजान लोगोंं पर नजर रखने व जगह बदल कर चेकिंग करते रहने का निर्देश दिया. वह गश्ती में निकले थानेदार व चेकिंग में निकले सीनियर पुलिस अफसरों का भी लोकेशन ले रहे थे.
पुलिस मेंस के पदाधिकारी विरमित : झारखंड पुलिस एसोसिएशन धनबाद शाखा के उपाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री समेत चार पुलिसकर्मियों को जिला बल से विरमित कर दिया गया है. इनमें उपाध्यक्ष दुखी राम महतो, कोषाध्यक्ष अभिजीत मिश्रा, संयुक्त सचिव तराबुल हक, केंद्रीय सदस्य संचित रजवार व अंकेक्षक रमेश साव को विरमित किया गया है. चारों का पहले जिला बल से तबादला हो गया था. एसोसिएशन के कार्यकाल तक तबदला स्थगित था. कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद एक जुलाई की तिथि से सभी को विरमित किया गया है. पुलिस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष उमर अंसारी को भी दूसरे जिला के लिए विरमित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें